Ticker

6/recent/ticker-posts

Lucknow: फैजुल्लागंज में सिलेंडर फटने से 40 से अधिक झुग्गियां खाक

The series of fire incidents in Lucknow continues
Lucknow: फैजुल्लागंज में सिलेंडर फटने से 40 से अधिक झुग्गियां खाक

Lucknow: फैजुल्लागंज में सिलेंडर फटने से 40 से अधिक झुग्गियां खाक

(लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट: अमरदीप श्रीवास्तव)

लखनऊ: राजधानी में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले आठ दिनों में आगजनी की 16 बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे शहरवासियों में दहशत का माहौल है। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे एक और बड़ा हादसा फैजुल्लागंज इलाके में हुआ, जब सिलेंडर फटने से आग भड़क उठी और 40 से अधिक झुग्गी-झोपड़ियां चंद मिनटों में जलकर राख हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए सामान छोड़कर दौड़ लगाई। आग इतनी तेजी से फैली कि झुग्गियों में रखा सामान भी नहीं बचाया जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकलकर्मियों को कई बार पानी की आपूर्ति बढ़ानी पड़ी। सौभाग्यवश इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई परिवारों का सबकुछ जलकर खाक हो गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव बताया है। वहीं, प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत शिविर लगाने की तैयारी शुरू कर दी है और उन्हें अस्थायी आश्रय व भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

शहर में बढ़ती आगजनी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। नगर आयुक्त ने कहा है कि झुग्गी इलाकों में सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और लोगों को आग से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

गौरतलब है कि लखनऊ में गर्मी के मौसम में बिजली के बढ़ते लोड और गैस सिलेंडरों की लापरवाही से आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे विशेष सतर्कता बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 अथवा 101 नंबर पर सूचना दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ