![]() |
एसडीएम के आश्वासन पर किसानों का 12 दिवसीय धरना समाप्त |
Farmers End 12-Day Protest Following SDM's Assurance: एसडीएम के आश्वासन पर किसानों का 12 दिवसीय धरना समाप्त
(प्रतापगढ़ ,रिपोर्टर सुनील त्रिपाठी )
लालगंज, प्रतापगढ़: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे किसानों ने शुक्रवार को अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। एसडीएम नैंसी सिंह द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद किसान कल्याण एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाण्डेय ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।
धरना स्थल पर आमरण अनशन की नौबत
लालगंज तहसील गेट के समीप पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता धरने पर बैठे थे। प्रशासन की अनदेखी से नाराज किसानों ने आमरण अनशन भी शुरू कर दिया था, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई थी।
एसडीएम ने दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा
शुक्रवार को एसडीएम नैंसी सिंह धरना स्थल पर पहुंचीं और किसान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाण्डेय से वार्ता की। उन्होंने सभी मांगों को शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
- क्या थीं किसानों की प्रमुख मांगें?
- ग्राम पंचायत दर्रा में रास्ते की समस्या का समाधान
- विकास कार्यों में अनियमितता की जांच
- अन्य तीन मांगें जिन पर प्रशासन से कार्रवाई की अपेक्षा थी
- संघर्ष से समाधान तक किसानों की एकजुटता दिखी
इस आंदोलन में किसान कल्याण एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नंदलाल तिवारी, मोहित गौड़, रोहित, गुड्डी देवी, लल्लूराम, शोभा, मानसी, कामता वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
किसानों का कहना है कि यदि प्रशासन ने दिए गए आश्वासनों को जल्द पूरा नहीं किया तो वे दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल, एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद 12 दिनों से चला आ रहा यह आंदोलन समाप्त हो गया और किसानों को राहत मिली।
0 टिप्पणियाँ