Ticker

6/recent/ticker-posts

Police Personnel Honored: महाकुंभ में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

Police Personnel Honored
Police Personnel Honored: महाकुंभ में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

Police Personnel Honored: महाकुंभ में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित

(प्रतापगढ़ ब्यूरो सुनील त्रिपाठी )

प्रयागराज: महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के समर्पण और उत्कृष्ट कार्य को सराहते हुए एडीजी भानु भास्कर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही ग्राम प्रहरियों को 267 साइकिलें एवं टॉर्च वितरित की गईं।

एडीजी भानु भास्कर ने महाकुंभ के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी सेवाओं की प्रशंसा की है। 

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालने, श्रद्धालुओं को भोजन-पानी उपलब्ध कराने, भटके हुए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एसपी डॉक्टर अनिल कुमार की विशेष सराहना

एडीजी ने जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि एसपी खुद सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार सक्रिय रहे।

कई अधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र

एडीजी भानु भास्कर ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय की पुलिसिंग की भी तारीफ की।

प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए गए प्रमुख अधिकारी

  1. थाना प्रभारी निरीक्षक संग्रामगढ़ सत्येंद्र सिंह भदोरिया
  2. प्रभारी निरीक्षक रानीगंज आदित्य सिंह
  3. चौकी इंचार्ज सुनील राय
  4. चौकी इंचार्ज मृत्युंजय पांडेय

ग्राम प्रहरियों के लिए साइकिल और टॉर्च वितरण

महाकुंभ में ग्राम प्रहरियों की भूमिका को देखते हुए 267 चौकीदारों को साइकिल और टॉर्च वितरित की गईं। एडीजी ने कहा कि ये ग्राम प्रहरी अपने-अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

पुलिस के अनुकरणीय कार्यों की सराहना

एडीजी भानु भास्कर ने महाकुंभ में पुलिस की जिम्मेदारी और समर्पण को प्रशंसनीय बताया और कहा कि यह पूरे पुलिस विभाग के लिए गर्व की बात है। इस सम्मान समारोह से पुलिसकर्मियों का मनोबल और अधिक बढ़ा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ