Ticker

6/recent/ticker-posts

भयहरण नाथ धाम में जेष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

A Sea of Devotees Gathered at Bhayharan Nath Dham on the Second Tuesday of Jyeshtha Month

भयहरण नाथ धाम में जेष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

(ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील कुमार त्रिपाठी)

प्रतापगढ़, 20 मई 2025-

प्रसिद्ध पांडवकालीन तीर्थ स्थल भयहरण नाथ धाम में जेष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ा। 

तड़के सुबह से ही दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। धार्मिक आस्था और परंपरा का अनुपम संगम इस अवसर पर देखने को मिला, जब हजारों की संख्या में भक्तजनों ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति की कामना की।

धाम में हर मंगलवार को लगने वाला पारंपरिक मेला इस बार और भी भव्य रहा। खासकर जेष्ठ माह में होने वाली ध्वज पताका चढ़ाने की परंपरा को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। 

इस आयोजन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन और प्रबंधन समिति की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

धाम की प्रबंध समिति के महासचिव एवं समाजसेवी समाज शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः 5 बजे मुख्य पुजारी भोला नाथ की देखरेख में विधिवत पूजन के बाद कपाट खोले गए। इसके पश्चात श्रद्धालुओं का सिलसिला अनवरत चलता रहा।

पुलिस और प्रबंधन समिति की चुस्त व्यवस्था रही, मेले में साफ-सफाई और सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतज़ाम

पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह मुस्तैद रही। सुबह 7 बजे से ही पुलिस चौकी प्रभारी राजीव वर्मा के निर्देशन में धाम परिसर और मेला स्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी, जो देर शाम तक सक्रिय रहा।

कंट्रोल रूम से व्यवस्थाओं का संचालन कार्यालय प्रभारी संजीव मिश्र 'नीरज' द्वारा किया गया, जिन्हें प्रमुख कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला।

नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता अभियान भी प्रभावी रूप से संचालित किया गया। स्वच्छता नायक राज कुमार गौतम के नेतृत्व में छेदी लाल, तेज प्रताप सिंह, रामु तिवारी, अवधेश मिश्र, धनपतिया देवी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सफाई व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया।

धाम में उमड़ी श्रद्धा और व्यवस्थाओं की सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब जनसहयोग और प्रशासनिक समन्वय हो, तो किसी भी आयोजन को भव्य और सफल बनाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ