Ticker

6/recent/ticker-posts

किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, पुलिस ने आरोपित पर दर्ज किया मुकदमा

Case of Luring and Eloping with a Minor Girl Police File Case Against Accused
Image AI Generated

किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला, पुलिस ने आरोपित पर दर्ज किया मुकदमा

रिपोर्ट – सुनील कुमार त्रिपाठी

हर्रैया (बस्ती):

हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। शुक्रवार को किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मंगलवार को उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को पिनेसर गांव निवासी आलोक कुमार पुत्र राजू बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। घटना की जानकारी मिलने पर जब परिजन आरोपित के घर पहुंचे तो उनकी बेटी वहीं मिली।

पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी को वापस लाने पर आरोपित आलोक, उसके पिता राजू, मां और चाचा संतोष कुमार ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह वह अपनी बेटी को लेकर घर लौटी और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित आलोक के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा अन्य पर अपशब्द कहने और जानमाल की धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हर्रैया थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ