पुलिस मुख्यालय के पुस्तकालय में हुआ युगऋषि वाङ्मय का भव्य स्थापना कार्यक्रम
(ब्यूरो चीफ अभय कुमार सिंह-लखनऊ)
गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर, लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे विचार क्रांति ज्ञान यज्ञ अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, शहीद पथ स्थित केन्द्रीय पुस्तकालय में युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 438वाँ वाङ्मय स्थापना समारोह संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल साहित्यिक बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा।
इस पुनीत अवसर पर गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री सुश्री रेनू श्रीवास्तव ने यह सम्पूर्ण वाङ्मय अपने पूज्य माता-पिता स्व० उर्मिला श्रीवास्तव एवं स्व० बी० डी० श्रीवास्तव की स्मृति में भेंट किया। साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अखण्ड ज्योति (हिंदी एवं अंग्रेजी) पत्रिकाओं की भेंट देकर ज्ञानवर्धन का संदेश भी दिया।
मुख्य संयोजक श्री उमानंद शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “ज्ञानदान ही इस युग का युगधर्म है। इस प्रकार का सत्साहित्य न केवल मानसिक मजबूती प्रदान करता है, बल्कि आत्मिक उन्नयन का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
समारोह में पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार हुए शामिल
पुलिस महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार ने कार्यक्रम में अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि ऋषि साहित्य पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आत्मबल और मनोबल बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। हम गायत्री परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने यह अमूल्य धरोहर हमें भेंट की।
इस गरिमामयी आयोजन में पुलिस महानिदेशक के स्टाफ ऑफिसर श्री पूर्णेन्दु सिंह, श्री वी०के० श्रीवास्तव, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री पंचम सिंह यादव, श्रीमती सावित्री शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य अधिकारी एवं गायत्री परिवार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह स्थापना समारोह न केवल एक पुस्तकालय में पुस्तकों की स्थापना मात्र नहीं था, बल्कि यह एक नव चेतना के संचार का उत्सव था, जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम माना जाएगा।
0 टिप्पणियाँ