![]() |
सेन्ट एन्थोनी इंटर कॉलेज में Mock Drill का भव्य आयोजन |
सेन्ट एन्थोनी इंटर कॉलेज में Mock Drill का भव्य आयोजन
(ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी प्रतापगढ़)
आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जनपद प्रतापगढ़ के सेन्ट एन्थोनी इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक व्यापक मॉक ड्रिल एवं आपदा प्रबंधन अभ्यास का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं आमजन को आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देना सिखाना रहा।
ड्रिल की शुरुआत कॉलेज परिसर में एक प्रायोजित बम हमले के सिमुलेशन के साथ हुई। जैसे ही हमले की सूचना मिली, विद्यालय प्रशासन द्वारा तुरंत सायरन बजाकर सभी को सतर्क किया गया।
प्रधानाचार्य फादर आनन्द कुमार जॉन ने तत्काल जिला प्रशासन व डायल 112 को सूचित किया। कुछ ही समय में पुलिस बल, अग्निशमन विभाग, होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स तथा चिकित्सा टीमें मौके पर पहुँच गईं।
अग्निशमन टीम द्वारा आग बुझाई गई जबकि रेस्क्यू टीमों ने घायल विद्यार्थियों को निकालकर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। स्कूल बिल्डिंग में फंसे अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने दिया सन्देश
अभ्यास के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री आदित्य प्रजापति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आपातकाल में घबराना नहीं चाहिए, बल्कि धैर्य, संयम और जागरूकता से स्थिति का सामना करना चाहिए। अफवाहों से बचें और केवल अधिकृत स्रोतों से मिली जानकारी पर भरोसा करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम सदर नैन्सी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह, नगर पालिका ईओ राकेश कुमार, जिला आपदा विशेष अनुपम शेखर तिवारी सहित कई अधिकारी, समाजसेवी, अन्य विद्यालयों के छात्र व अभिभावक भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोहम्मद अनीस ने किया।
Mock Drill में दिए गए अहम निर्देश:
- ब्लैकआउट की स्थिति में समय पर सभी लाइटें बुझा दें और सायरन की सूचना पर शांतिपूर्वक शरण लें।
- हवाई हमले की सूचना दो मिनट के ऊँची-नीची आवाज के सायरन से दी जाती है, जबकि खतरा टलने की सूचना एक समान आवाज में सायरन से दी जाती है।
- रासायनिक दुर्घटना की स्थिति में हवा की दिशा के लंबवत बाहर निकलें, चेहरे को गीले कपड़े से ढकें और खुले खाद्य-पदार्थ का सेवन न करें।
- परमाणु हमले की आशंका में घर के अंदर रहें, खिड़की-दरवाजे बंद रखें, स्थानीय प्रशासन की सूचनाएं रेडियो/टीवी के माध्यम से प्राप्त करें।
- आपातकालीन किट तैयार रखें जिसमें जल, सूखा भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, रेडियो, टॉर्च, आवश्यक दस्तावेज व दवाएं शामिल हों।
अंत में आम जनता से अपील की गई कि अफवाहों से बचें, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, तथा संकट के समय धैर्य, संयम और सहयोग से कार्य कर देश और समाज की सुरक्षा में योगदान दें।
0 टिप्पणियाँ