Ticker

6/recent/ticker-posts

भयहरण नाथ धाम में सावन मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक

Sawan Mela Bhayaharan Nath Dham 2025

भयहरण नाथ धाम में सावन मेला 11 जुलाई से 9 अगस्त तक

(ब्यूरो चीफ सुनील कुमार त्रिपाठी) 

प्रयागराज: पांडवकालीन भयहरण नाथ धाम में इस वर्ष सावन मेला और नागपंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला परंपरागत घुघुरी लोक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान की प्रबंध समिति, मंदिर समिति और मेला उपसमितियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से मेले को भव्य और व्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष आचार्य राज कुमार शुक्ल ने की, जबकि महासचिव समाज शेखर ने इसका संयोजन और संचालन किया। उन्होंने मेले की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि 11 जुलाई को भव्य शिवाभिषेक और सर्वकल्याण यज्ञ के साथ सावन मेले का शुभारंभ होगा, जो 9 अगस्त तक चलेगा। 29 जुलाई को नागपंचमी के दिन परंपरागत घुघुरी लोक उत्सव का आयोजन सूचना विभाग, नगर पंचायत और प्रबंध समिति के सहयोग से किया जाएगा।

व्यवस्थित और सुरक्षित होगा मेला

बैठक में यह तय हुआ कि सावन मास के प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक और पार्किंग की सुचारू व्यवस्था की जाएगी। सभी दिशाओं में पार्किंग स्थल बनाने की जिम्मेदारी मेला समिति को सौंपी गई। इसके अलावा, प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को दो-दो वरिष्ठ पदाधिकारियों की ड्यूटी मेला नियंत्रण कक्ष में लगाई जाएगी। नियंत्रण कक्ष का संचालन पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत और प्रबंध समिति मिलकर करेंगे। अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल और उपाध्यक्ष (प्रशासन) बबन सिंह को दो दिनों के भीतर ड्यूटी सूची को अंतिम रूप देने का दायित्व सौंपा गया।

परंपराओं को बढ़ावा, डीजे पर प्रतिबंध

मेले में परंपरागत संगीत को प्रोत्साहन देने के लिए डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके बजाय देशी वाद्य यंत्रों और घंटा-घड़ियाल के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। मेला समिति के सदस्य शत्रुघ्न सिंह को नगर पंचायत के सहयोग से कार्यकर्ताओं, पुलिस और अन्य कर्मियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई।

जनसहयोग से बनेगा सामूहिक कोष

मेले की व्यवस्थाओं के लिए जनसहयोग और लोक भागीदारी से एक सामूहिक कोष बनाया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव ने सभी व्यवस्थाओं में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में संरक्षक उदय प्रताप सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह, उपाध्यक्ष (वित्त एवं लेखा) राजीव नयन मिश्र, उपाध्यक्ष (संगठन) डॉ. अमर बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष (कार्यक्रम) उमाकांत पांडेय, सचिव (मीडिया) डॉ. पी.एन. मिश्र, सह कोषाध्यक्ष कमलेश वैश्य, मेला संयोजक कमला कांत मिश्र, उप संयोजक बुद्धि प्रकाश दूबे, मंदिर समिति के उप संयोजक महेश्वरी प्रसाद पांडेय, पत्रकार मतेंद्र कीर्ति, रामा कांत द्विवेदी, देवेंद्र नारायण मिश्र, विनय कुमार, आलोक सिंह और कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ