Ticker

6/recent/ticker-posts

Ramganj में शिव भक्ति की अनूठी मिसाल

 

Shiva Temple Inauguration Ramganj
Ramganj में शिव भक्ति की अनूठी मिसाल

Ramganj में शिव भक्ति की अनूठी मिसाल, परिवहन मंत्री ने किया नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण

प्रतापगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट – सुनील त्रिपाठी

प्रतापगढ़ जनपद के पर्वतपुर रामगंज क्षेत्र ने रविवार को एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक क्षण को साक्षात किया, जब यहाँ के प्राचीन शिव मंदिर के नव्यकरण के उपरांत उसका भव्य अनावरण समारोह संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दयाशंकर सिंह स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने मंदिर परिसर में शिलापट्ट का लोकार्पण किया।

मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान शिव केवल आराध्य नहीं, बल्कि संस्कृति, संस्कार और सृजन के प्रतीक हैं। ऐसे स्थलों का संरक्षण हमारी आध्यात्मिक धरोहर को सहेजने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्थानीय जनता को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों के विकास हेतु कृतसंकल्प है।

इस समूचे आयोजन की भव्य रूपरेखा खुशहाली फाउंडेशन दिल्ली के तत्वावधान में तैयार की गई थी। संस्था के अध्यक्ष श्री सोनू सिंह ने इस पुनीत कार्य में जिस समर्पण और संकल्प का परिचय दिया, उसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की। उनके साथ डॉ. प्रभांशु ओझा, अधिवक्ता वैभव पांडे, अधिवक्ता पुष्पेश पांडे और मीडिया प्रतिनिधि रविन्द्र दुबे की सक्रिय भागीदारी आयोजन को विशेष स्वरूप प्रदान कर गई।

अवधी कवि सम्मेलन और भजन संध्या के आयोजन ने कार्यक्रम की रौनक को आत्मिक और सांस्कृतिक ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया। इस अवसर पर लोक संस्कृति और भक्ति की अनोखी छटा देखने को मिली। उपस्थित जनसमूह लोककवियों और कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों में पूरी तरह रम गया। शिव भक्ति से ओतप्रोत गीतों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक प्रकाश और ऊर्जा से सराबोर कर दिया।

इस आयोजन में शुभम ओझा (शोधार्थी, दिल्ली विश्वविद्यालय), कार्तिकेय शुक्ला (क्रिकेटर), पत्रकार अजय पांडे, अधिवक्ता सौरभ तिवारी सहित अनेक सामाजिक और पेशेवर लोगों ने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

यह कार्यक्रम न केवल एक मंदिर के पुनर्निर्माण का प्रतीक रहा, बल्कि यह सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और क्षेत्रीय विकास की मिसाल बन गया।

अब यह शिव मंदिर एक धार्मिक केंद्र से बढ़कर जनआस्था, संस्कृति और सकारात्मक परिवर्तन का केंद्र बन चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ