Ticker

6/recent/ticker-posts

World Environment Day व गंगा दशहरा के अवसर पर लोकपाल समाज शेखर विविध कार्यक्रमों में होंगे शामिल

World Environment Day Ganga Dussehra Events

World Environment Day व गंगा दशहरा के अवसर पर लोकपाल समाज शेखर विविध कार्यक्रमों में होंगे शामिल

(ब्यूरो- सुनील कुमार त्रिपाठी)

प्रतापगढ़: World Environment Day के अवसर पर जिले में पर्यावरण संरक्षण और जल जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जिले के लोकपाल मनरेगा और जिला भू-गर्भ जल परिषद के नामित सदस्य समाज शेखर मंगलवार को प्रतापगढ़ से प्रयागराज तक विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे।

दिन की शुरुआत सुबह 10 बजे भयहरण नाथ धाम में स्थित शिव गंगा तालाब पर श्रमदान, धाम पूजन और बकुलाही नदी पूजन के साथ होगी। इस अवसर पर समाज शेखर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।

दोपहर 2 बजे वह विहार और बाबागंज क्षेत्र के चयनित गांवों का दौरा करेंगे, जहां वह ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी लेंगे।

इसके बाद दोपहर 3 बजे समाज शेखर प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित गंगोत्सव संगोष्ठी में शामिल होंगे। इस संगोष्ठी में गंगा संरक्षण, जल स्रोतों की सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के बीच चर्चा होगी।

शाम 4 बजे वह कालाकांकर ब्लॉक के अतौलिया गांव में साई धाम परिसर के पास दुवर नदी से जुड़े नाले का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान नाले की सफाई और अवरुद्ध जल प्रवाह की स्थिति का जायजा लिया जाएगा।

दिन का समापन शाम 6 बजे मानिकपुर गंगा घाट पर भारतीय पत्रकार महासंघ द्वारा आयोजित माँ गंगा दशहरा और पत्रकार सम्मान समारोह में होगा। समाज शेखर इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जहां गंगा पूजन के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ