लोकपाल समाज शेखर 8 मार्च को करेंगे कालाकांकर ब्लॉक का दौरा
(संवाददाता सुनील त्रिपाठी )
मनरेगा सेल, बडेरा व माधवापुर ग्राम का करेंगे निरीक्षण
इस दौरान वे ब्लॉक मुख्यालय स्थित मनरेगा सेल में शिकायत निस्तारण प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे और उसकी वर्तमान स्थिति की जानकारी लेंगे।
इसके अलावा, ग्राम पंचायत बडेरा और माधवापुर से प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
जन सुनवाई के दौरान लक्ष्मणपुर ब्लॉक के अमरौना ग्राम निवासी राकेश चंद्र त्रिपाठी की मांग पर लोकपाल ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
इसके बाद, संबंधित खंड विकास अधिकारी (BDO) को नियमानुसार ग्राम पंचायत के माध्यम से तालाब खुदवाने के निर्देश दिए।
शनिदेव धाम के तालाब की सफाई व अमरौना में तालाब खुदाई के दिए निर्देश
साथ ही, लोकपाल समाज शेखर ने सदर ब्लॉक के ग्राम कुसफ़रा स्थित प्रसिद्ध शनिदेव धाम में 2010 में मनरेगा के तहत खोदे गए तालाब की दयनीय स्थिति पर स्वत: संज्ञान लिया।
उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि धाम की महिमा के अनुरूप ग्राम पंचायत द्वारा तालाब को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए।
लोकपाल समाज शेखर ने कालाकांकर के खंड विकास अधिकारी से बडेरा और माधवापुर ग्राम की शिकायतों पर आवश्यक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही अपने निरीक्षण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।
उन्होंने निर्देश दिया कि लोकपाल के दौरे से पूर्व खंड विकास अधिकारी स्वयं शिकायतग्रस्त गांवों का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें और सभी मनरेगा एवं तकनीकी कर्मियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करें।
लोकपाल समाज शेखर ने आमजन से अपील की कि प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक लोकपाल कार्यालय में जनसुनवाई एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
ग्राम विकास एवं मनरेगा से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत के समाधान हेतु आवेदन किया जा सकता है। आवश्यकतानुसार, लोकपाल के सीयूजी नंबर 8188067730 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ