418 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह भव्य रूप से संपन्न
(संवाददाता सुनील त्रिपाठी)
प्रतापगढ़, 02 मार्च 2025 - उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एटीएल ग्राउंड में 418 जोड़ों का विवाह भव्य और विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।
412 हिंदू और 06 मुस्लिम जोड़ों ने रचाई शादी, विधायकों और अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद
इस आयोजन में 412 हिंदू जोड़े वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ परिणय सूत्र में बंधे, वहीं 06 मुस्लिम जोड़ों का निकाह इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार कराया गया।
सभी नवविवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का प्रमाण पत्र और एक-एक फलदार वृक्ष प्रदान किया गया।
इस शुभ अवसर पर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा, सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री की योजना से गरीब बेटियों को मिला सहारा
विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिना किसी भेदभाव के "सबका साथ, सबका विकास" की नीति के तहत कार्य कर रहे हैं।
यह योजना गरीब, असहाय और निर्धन परिवारों की बेटियों के लिए बहुत लाभकारी है, क्योंकि इससे उनका विवाह बिना किसी आर्थिक बोझ के संपन्न हो रहा है।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की सराहना की।
नवदंपतियों के लिए मंगलकामनाएं
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने नवदंपतियों को बधाई देते हुए कहा कि विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, और यह रिश्ता आपसी प्रेम, सम्मान और समर्पण पर आधारित होता है।
उन्होंने सभी जोड़ों के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना - एक नजर में
जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि सरकार प्रत्येक जोड़े पर ₹51,000 खर्च करती है, जिसमें-
- ₹35,000 लड़की के बैंक खाते में सीधे जमा किए जाते हैं
- ₹10,000 की उपहार सामग्री दी जाती है
- ₹6,000 विवाह आयोजन पर व्यय किए जाते हैं
- विभिन्न विकास खंडों के जोड़ों ने लिया हिस्सा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकासखंड सदर, संडवा चंद्रिका, मानधाता, लक्ष्मणपुर, लालगंज, रामपुर संग्रामगढ़, सांगीपुर, गौरा, शिवगढ़, बाबा बेलखरनाथधाम, पट्टी, मंगरौरा, आसपुर देवसरा, कुंडा, बिहार, बाबागंज, कालाकांकर और नगर पंचायतों के कुल 418 जोड़े शामिल हुए।
खुशियों का उत्सव बना सामूहिक विवाह
विवाह संपन्न होने के बाद सभी नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारों ने स्नेह भोज का आनंद लिया और खुशी-खुशी अपने-अपने घरों को रवाना हुए।
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे, डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर, ईओ नगर पालिका परिषद बेल्हा राकेश कुमार समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ