Ticker

6/recent/ticker-posts

एमडीपीजी कॉलेज की छात्राओं ने किया वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण, मिली सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी

The female students of MDPG College visited the One Stop Center

एमडीपीजी कॉलेज की छात्राओं ने किया वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण, मिली सरकारी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी

(न्यूज़ रिपोर्टर: सुनील त्रिपाठी)

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एमडीपीजी कॉलेज की छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर, भुलियापुर का भ्रमण कराया गया। 

इस दौरान केंद्र प्रबंधक नीरजा कुमारी ने छात्राओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), निराश्रित महिला पेंशन योजना, चाइल्ड लाइन एवं वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। 

इसके अलावा,  महिला सुरक्षा और सहायता के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 181, 1090, 1076, 112, 108 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी विस्तार से बताया गया।

इस अवसर पर एमडीपीजी कॉलेज के प्राचार्य अरविंद मिश्रा, अध्यापक अंश तिवारी, केस वर्कर वंदना यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश श्रीवास्तव, मल्टीपरपज हेल्पर रवींद्र कुमार सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं। 

सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

यह भ्रमण न केवल छात्राओं के लिए जानकारीवर्धक रहा, बल्कि उन्हें सरकारी योजनाओं और उपलब्ध सहायता सेवाओं के प्रति भी जागरूक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ