Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रोजेक्ट प्रवीण योजना का 04 मार्च को वृहद शुभारंभ छात्रों को मिलेगा निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण

A grand launch of Project Praveen Yojana will take place on March 4

प्रोजेक्ट प्रवीण योजना का 04 मार्च को वृहद शुभारंभ छात्रों को मिलेगा निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण - मुख्य विकास अधिकारी

(प्रतापगढ़ संवाददाता सुमित त्रिपाठी )

प्रतापगढ़, जिले में प्रोजेक्ट प्रवीण योजना के वृहद स्वरूप में शुभारंभ की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस योजना के तहत माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा से जोड़ा जाएगा। 

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने इस संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और प्रशिक्षण प्रदाताओं को आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 04 मार्च 2025 को इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक की देखरेख में किया जाएगा।

क्या है प्रोजेक्ट प्रवीण योजना

बैठक में जिला समन्वयक एमआईएस आलोक कुमार ने बताया कि यह योजना व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। 

इसके अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त कर अपने भविष्य को मजबूत बना सकें।

जनपद के तीन विद्यालयों में होगा प्रशिक्षण

योजना के प्रथम चरण में जिले के तीन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है:

1. राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी), सदर

  • हेल्थकेयर सेक्टर के तहत फाउंडेशन कोर्स कराया जाएगा।

2. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी), खरवई

  • यहां भी हेल्थकेयर सेक्टर के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

3. राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, मानिकपुर

  • बीएफएसआई सेक्टर (बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा) के अंतर्गत बैंक ऑफिस एसोसिएट/फाइनेंशियल सर्विसेस का कोर्स उपलब्ध होगा।

प्रशिक्षण के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सफल प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाएगा, जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।

महत्वपूर्ण अधिकारी और प्रतिभागी रहे उपस्थित

बैठक में जिला उप समिति के सदस्य जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुभव त्रिपाठी, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ तिवारी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खरवई की प्रधानाचार्या शिखा

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर की सहायक अध्यापिका संतोष कुमारी ओझा, जिला एमआईएस प्रबंधक वंदना सिंह एवं मृत्युंजय पांडेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीडीयू-जीकेवाई), प्रशिक्षण प्रदाता रविंद्र पांडेय, यज्ञ नारायण मेमोरियल सेवा संस्थान के सर्वेश कुमार राय, राम मिलन सिंह शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि मोहित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी की अपील

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा ने कहा कि प्रोजेक्ट प्रवीण योजना छात्रों को न केवल व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगी, बल्कि उनके रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर भी खोलेगी। 

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं संस्थानों से इस योजना को सफलतापूर्वक लागू करने में पूर्ण सहयोग देने की अपील की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ