(रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी )
प्रतापगढ: जिले में आयुष चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर आयुष महानिदेशक मानवेन्द्र सिंह (आई.ए.एस.) ने शुक्रवार को जिले के प्रमुख आयुष संस्थानों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कार्यालय, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय (25 शैय्या) नगर छीटपुर तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर छीटपुर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने होम्योपैथिक और आयुर्वेद विभाग के लिए उपलब्ध जमीन पर संयुक्त कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मरीजों की सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया।
50 बेड के अस्पताल के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश
महानिदेशक ने जिले में 50 बेड के अस्पताल के निर्माण को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यदि शहरी क्षेत्र में उपयुक्त जमीन उपलब्ध नहीं हो रही है, तो किसी अन्य तहसील में भूमि चिह्नित कर उसे स्वास्थ्य विभाग के नाम दर्ज कराया जाए। इसके बाद अस्पताल निर्माण की योजना शासन को भेजी जाए।
स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने पर जोर
निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने कहा कि आयुष चिकित्सा प्रणाली को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. ममता सचान, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. त्रिभुवन राम, आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ. ब्रह्मानंद, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. अंजनलाल गौतम सहित फार्मासिस्ट अच्छेलाल, अम्बुज मिश्रा, आकाशदीप मिश्र और हिमांशु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
महानिदेशक के इस निरीक्षण से जिले में आयुष चिकित्सा सेवाओं में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ