जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के संग मनाई होली, खुशियों से झूम उठे बुजुर्ग
प्रतापगढ़: होली के पावन अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अपनी धर्मपत्नी सौम्या त्रिवेदी के साथ महुली स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां के बुजुर्गों के संग खुशियां साझा कीं।
अबीर-गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं, गुझिया वितरित कर लिया हालचाल
उन्होंने वृद्धजनों को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ मिलकर त्योहार का उल्लास मनाया।
जिलाधिकारी ने वृद्धजनों का हालचाल लिया, उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उन्हें स्नेहपूर्वक गुझिया वितरित की।
इस दौरान उनकी पत्नी सौम्या त्रिवेदी ने वृद्ध माताओं से आत्मीयता से मुलाकात कर उन्हें अबीर-गुलाल लगाया और गले लगाकर होली की बधाई दी।
वृद्धाश्रम में जिलाधिकारी व उनकी पत्नी के साथ होली मनाकर वृद्धजन बेहद प्रसन्न नजर आए। वे अपने दुःख-दर्द भूलकर इस रंगारंग उत्सव में शामिल हुए और जिलाधिकारी के इस आत्मीय व्यवहार की सराहना की।
वृद्धजनों ने खुशी जताते हुए जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उन्हें इस विशेष पर्व पर याद रखा और उनके साथ समय बिताया।
जिलाधिकारी ने भी वृद्धजनों के संग रुककर उनकी भावनाओं को सुना और उन्हें स्नेह एवं सम्मान का अहसास कराया। इस पहल से वृद्धाश्रम में रंगों की बहार आ गई और वहां का माहौल प्रेम और उल्लास से भर उठा।
0 टिप्पणियाँ