सर्वधर्म समभाव के साथ शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण होली का संदेश
प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ अबीर और गुलाब से होली खेलते हुए राष्ट्रीय एकता और सद्भावना का संदेश दिया।
इस दौरान उनके हाथों में विभिन्न प्रेरणादायक स्लोगन लिखे प्ले-कार्ड थे, जिनके माध्यम से समाज में सौहार्द, प्रेम और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की गई।
कार्यक्रम के दौरान मो. जुबैर ने कहा कि होली के अवसर पर पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने अपील की कि त्योहार को प्रेम, शांति और आपसी सद्भाव के साथ मनाया जाए। उन्होंने विशेष रूप से हानिकारक केमिकल युक्त रंगों से बचने की सलाह दी, जो त्वचा और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होते हैं।
रजनी त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र के लोग मिल-जुलकर त्यौहार मनाएं और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि जिन्हें रंग खेलना पसंद नहीं है, उन्हें जबरदस्ती रंग न लगाया जाए और किसी भी प्रकार की अभद्रता, छेड़छाड़ या हुड़दंग न किया जाए।
यदि हम सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहेंगे, तो किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी और त्योहार शांतिपूर्ण रहेगा।
एजाजुद्दीन ने कहा कि भारत विविधताओं से भरा देश है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी अपने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाते आए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी तहजीब सदियों से हमें एक-दूसरे के पर्वों का सम्मान करना सिखाती आई है।
रीता शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि इस बार होली और जुमा एक ही दिन हैं, लेकिन इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि होली खेलने वालों ने कभी नमाज में रुकावट नहीं डाली और जुमा की नमाज पढ़ने वालों ने भी होली खेलने वालों को शुभकामनाएं दी हैं। त्योहारों का असली मकसद आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना है और यही सच्ची देशभक्ति है।
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि त्योहारों को प्रेम, सद्भाव और सौहार्द के साथ मनाने की जरूरत है। अगर किसी के ऊपर गलती से रंग पड़ भी जाए, तो उसे मुस्कुराकर स्वीकार करें और एक-दूसरे को बधाई दें। यही इंसानियत, देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की असली पहचान है।
उन्होंने नशा, अभद्रता और सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें, शराब-भांग और नशीले पदार्थों का सेवन त्यागें और होली को एक पवित्र और पारिवारिक उत्सव के रूप में मनाएं।
इस अवसर पर एजाजुद्दीन, रीता शर्मा, मो. जुबैर, रजनी त्रिपाठी, दलजीत कौर, हरमनजीत सिंह, सत्यम सहित कई राष्ट्रभक्ति से जुड़े स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर होली का पर्व शांति, प्रेम और सद्भावना के साथ मनाने की शपथ ली।
0 टिप्पणियाँ