मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए जिलाधिकारी ने की अहम बैठक
(ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी)
प्रतापगढ़: लोकसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने निर्वाचन कार्य को पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक की।
यह बैठक एनआईसी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन एवं सटीक बनाना प्राथमिकता है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति सुनिश्चित करें और उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय अथवा संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएं।
मतदाता सूची में सुधार के लिए जरूरी निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में किसी भी नागरिक का नाम छूटने पर संबंधित व्यक्ति फॉर्म-6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकता है।
नाम, पता या आयु में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरा जा सकता है।
मृतक, डुप्लीकेट या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 प्रस्तुत किया जा सकता है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग करें, जिससे कोई पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
जनपद में मतदाताओं की स्थिति
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद प्रतापगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 25,08,049 है। इनमें:
- पुरुष मतदाता: 13,31,386
- महिला मतदाता: 11,76,506
- थर्ड जेंडर मतदाता: 157
इसके अलावा, जनपद में कुल 2626 मतदान स्थल एवं 1674 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए 2626 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं, जिनके कार्यों की निगरानी के लिए 264 सुपरवाइजर तैनात हैं।
मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चार अहम तारीखें
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए वर्ष में चार अहर्ता तिथियां निर्धारित की गई हैं:
- 1 जनवरी
- 1 अप्रैल
- 1 जुलाई
- 1 अक्टूबर
जो नागरिक इन तिथियों तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं, वे फॉर्म-6 भरकर बीएलओ, मतदाता पंजीकरण केंद्र या ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
राजनीतिक दलों ने दिए सुझाव
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि सभी सुझावों पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) आदित्य प्रजापति, कांग्रेस पार्टी से नीरज त्रिपाठी व आशीष शुक्ला, समाजवादी पार्टी से अब्दुल कादिर, भाजपा से रामजी मिश्र, आम आदमी पार्टी से भास्कर तिवारी व दिनेश उपाध्याय, अपना दल (एस) से ज्ञानेन्द्र वर्मा, सीपीआई से जय प्रकाश सिंह, बसपा से सादिक अहमद सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी मतदाताओं से अपील
निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन ने सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग सुनिश्चित करने तथा समय पर अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील की है, ताकि आगामी चुनाव निष्पक्ष व सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
0 टिप्पणियाँ