Ticker

6/recent/ticker-posts

भयहरण नाथ धाम में खुशी की लहर: आशीष श्रीवास्तव और निर्मला पासवान के बीजेपी जिलाध्यक्ष बनने पर हर्षोल्लास

Wave of Joy at Bhayharan Nath Dham

Wave of Joy at Bhayharan Nath Dham: आशीष श्रीवास्तव और निर्मला पासवान के बीजेपी जिलाध्यक्ष बनने पर हर्षोल्लास

(ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील त्रिपाठी)

प्रतापगढ़: जिले के प्रसिद्ध पांडवकालीन तीर्थ स्थल भयहरण नाथ धाम में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव और प्रयागराज जनपद (गंगापार) की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के चयन पर जबरदस्त हर्ष का माहौल है। 

धाम की प्रबंध समिति और श्रद्धालुओं ने इसे क्षेत्र के लिए गौरवशाली क्षण बताते हुए भगवान भोलेनाथ और प्रभु श्रीराम का आभार व्यक्त करने के लिए विशाल सुंदरकांड पाठ के आयोजन का निर्णय लिया है।

धाम में उमड़ी खुशी, प्रबंध समिति ने जताई प्रसन्नता

धाम के महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि भयहरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल और कार्यवाहक अध्यक्ष लाल जी सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने दोनों नेताओं के पदभार ग्रहण करने पर प्रसन्नता जाहिर की। समिति ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र और धार्मिक स्थलों का विकास तेजी से होगा।

भक्तों ने जताई खुशी, मंदिर समिति ने दी बधाई

भयहरण नाथ धाम के संरक्षक पूर्व एमएलसी निर्मला पासवान को प्रयागराज गंगापार का अध्यक्ष चुने जाने पर मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालु भी अत्यंत उत्साहित हैं। 

इस अवसर पर संरक्षकगण, पुजारी भोला नाथ तिवारी, राज नारायण मिश्र, पूर्व अध्यक्ष अरविंद नारायण तिवारी, देवीप्रसाद मिश्र, लालता प्रसाद मिश्र, अशोक मिश्र, अभय सिंह, हीरा लाल, उपाध्यक्ष संगठन डॉ. अमर बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष कार्यक्रम उमाकांत पांडेय, उपाध्यक्ष मीडिया पी. बी. सिंह, उपाध्यक्ष प्रशासन बबन सिंह, उपाध्यक्ष वित्त राजीव नयन मिश्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी व्यक्त की।

संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का समर्थन

बीजेपी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों राज किशोर मिश्र, राजन सिंह, रमा शंकर मिश्र, अनिल मिश्र सोनू, डॉ. बृजेश सिंह, नवल किशोर मिश्र, महेंद्र अग्रहरि, आलोक बैरागी, डॉ. अशोक अग्रहरि, कमलेश वैश्य, डॉ. पी. एन. मिश्र, राम कृष्ण अग्रहरि ने भी दोनों नेताओं को बधाई दी।

स्वच्छता नायक, मेला समिति और मंदिर व्यवस्था समिति का समर्थन

धाम में व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र, मेला समिति संयोजक कमला कांत मिश्र, सचिव अनिल मिश्र, मंदिर समिति सचिव सच्चिदानंद पांडेय मुरली और स्वच्छता नायक राज कुमार गौतम ने भी इस चयन पर हर्ष व्यक्त किया और मंदिर क्षेत्र में बेहतर विकास कार्यों की उम्मीद जताई।

धाम में होगा भव्य सुंदरकांड आयोजन

प्रबंध समिति के अनुसार, इस खुशी के अवसर पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। 

समिति ने कहा कि भोलेनाथ और प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से यह क्षेत्र लगातार उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होगा और नए जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में धार्मिक एवं सामाजिक विकास को और गति मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ