राजा भैया ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, जनता को दी सौगात
(रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी )
प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कुंडा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह 'राजा भैया' ने विकास कार्यों को गति देते हुए लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाली रामनगर वेधन गोपालपुर से लालगोपालगंज को जोड़ने वाली डबल लेन सड़क का शिलान्यास किया।
जनसभा में राजा भैया ने रखी अपनी बात
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित होगी। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें ही विकास की रीढ़ होती हैं और उनकी प्राथमिकता हमेशा अपने क्षेत्र के नागरिकों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है।
क्षेत्रीय जनता को मिलेगा बड़ा लाभ
इस डबल लेन सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। यह सड़क न केवल यातायात को सुगम बनाएगी बल्कि आसपास के गांवों को भी मुख्य मार्गों से जोड़कर आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देगी।
0 टिप्पणियाँ