प्राथमिक विद्यालय Samda Manjhanpur में कक्षा 5 के बच्चों की विदाई एवं वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
कौशांबी: प्राथमिक विद्यालय समदा मंझनपुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों की विदाई एवं वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. कमलेंद्र कुमार कुशवाहा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं, जिसमें कक्षा 4 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत ने सभी को भावविभोर कर दिया।
बच्चों को दिया गया आशीर्वाद और मार्गदर्शन
विद्यालय की कक्षा 5 की अध्यापिका श्रीमती वंदना सिंह ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगे पढ़ने तथा अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बच्चों को हर संभव मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
प्रतिभावान बच्चों को किया गया सम्मानित
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री भोलानाथ चौधरी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और कक्षा 1 से 5 तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा, कक्षा 5 के सभी विद्यार्थियों को उनके रिपोर्ट कार्ड के साथ कलर बॉक्स एवं टिफिन प्रदान किया गया, जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा भेंट किए गए थे। उपहार पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न दिखे।
अभिभावकों और शिक्षकों की विशेष उपस्थिति
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण सहायक अध्यापक श्री संजय यादव, सहायक अध्यापिका सबीना बानो, डीसी श्री वीरेंद्र कुमार, श्री धर्मनाथ, श्री धीरेंद्र कुमार, एवं बच्चों के माता-पिता ने भाग लिया। सभी ने मिलकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय का यह आयोजन बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ उनके शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ।
0 टिप्पणियाँ