Ticker

6/recent/ticker-posts

भयहरण नाथ धाम में होली उत्सव की धूम, एसडीएम सदर होंगे मुख्य अतिथि

Holi Celebrations in Full Swing at Bhayharan Nath Dham
Holi Celebrations in Full Swing at Bhayharan Nath Dham

भयहरण नाथ धाम में होली उत्सव की धूम, एसडीएम सदर होंगे मुख्य अतिथि

(प्रतापगढ़ ब्यूरो सुनील त्रिपाठी )

प्रतापगढ़: प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में 16 मार्च को होने वाले पारंपरिक होली उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस भव्य आयोजन में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सदर शैलेंद्र वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार सदर सुप्रिया चतुर्वेदी करेंगी, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव, थानाध्यक्ष जेठवारा धर्मेंद्र सिंह और एलआईयू प्रभारी निरीक्षक अतुल्य पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

फूलों की होली और सांस्कृतिक संध्या बनेगी आकर्षण का केंद्र

भयहरण नाथ धाम के महासचिव समाज शेखर ने बताया कि 16 मार्च को दोपहर 2 बजे से फूलों की होली का आयोजन होगा। इस अवसर पर भव्य काव्य गोष्ठी और फगुआ गायन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि और कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु और भक्त इस होली महोत्सव का आनंद लेने के लिए भयहरण नाथ धाम में एकत्रित होंगे। रंग और भक्ति की इस अनूठी परंपरा को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं।

मंदिर प्रशासन और आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे शांति, सौहार्द और उल्लास के साथ इस पावन आयोजन का हिस्सा बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ