Ticker

6/recent/ticker-posts

भदोही, रामपुर, करमपुर और झांसी छात्रावास का विजय अभियान जारी

Victory Campaign Continues for Hostels of Bhadohi, Rampur, Karampur, and Jhansi
भदोही, रामपुर, करमपुर और झांसी छात्रावास का विजय अभियान जारी

Victory Campaign Continues for Hostels of Bhadohi, Rampur, Karampur, and Jhansi: भदोही, रामपुर, करमपुर और झांसी छात्रावास का विजय अभियान जारी

ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी

प्रतापगढ़ – खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी हॉकी का जुनून चरम पर दिखा। कुल सात मुकाबले खेले गए, जिनमें भदोही, रामपुर, करमपुर और झांसी छात्रावास की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।

भदोही ने दिखाया दम, अयोध्या को 3-0 से हराया

दिन का पहला मुकाबला भदोही और अयोध्या के बीच खेला गया। अविनाश प्रिंस और अर्पित यादव के शानदार खेल के दम पर भदोही ने 3-0 से जीत दर्ज की। अयोध्या की टीम गोल करने में नाकाम रही, जिससे भदोही ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

रामपुर छात्रावास ने मेजबान प्रतापगढ़ को 2-0 से दी शिकस्त

दूसरे मैच में रामपुर छात्रावास और मेजबान प्रतापगढ़ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। रामपुर छात्रावास के प्रियांशु ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल दागे और अपनी टीम को 2-0 की जीत दिलाई।

करमपुर ने आजमगढ़ को 3-0 से रौंदा

तीसरे मुकाबले में करमपुर की टीम का जलवा देखने को मिला। रवि राजभर के दो और सौरभ यादव के एक गोल की मदद से करमपुर ने आजमगढ़ को 3-0 से मात दी।

झांसी छात्रावास की जबरदस्त जीत, प्रयागराज को 8-0 से हराया

Victory Campaign Continues for Hostels of Bhadohi, Rampur, Karampur, and Jhansi

झांसी छात्रावास की जबरदस्त जीत, प्रयागराज को 8-0 से हराया

दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में झांसी छात्रावास ने प्रयागराज को 8-0 के बड़े अंतर से हराया। झांसी के लिए अंकित, विवेक और राघवेंद्र ने दो-दो गोल, जबकि प्रहलाद और अखिलेश ने एक-एक गोल कर टीम को शानदार जीत दिलाई। झांसी की टीम के आक्रामक खेल के आगे प्रयागराज की टीम पूरी तरह बेबस नजर आई।

प्रतियोगिता में अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

तीसरे दिन के मुख्य अतिथि अनुराग सिंह उर्फ रज्जू भैया रहे। उन्होंने जिला खेल अधिकारी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर बलरामपुर के क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार, हॉकी प्रतापगढ़ के सचिव आजम अली, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सचिन शुक्ला, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू, जिम ट्रेनर विक्रम प्रताप सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, कुश्ती प्रशिक्षक अरविंद कुमार, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समापन और आभार प्रदर्शन

कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की दमदार परफॉर्मेंस और हॉकी के प्रति बढ़ते उत्साह ने खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। आगामी मैचों में और भी रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ