Ticker

6/recent/ticker-posts

Prayagraj पुलिस कमिश्नरेट में सुशील कुमार शर्मा का प्रमोशन

Inspector Sushil Kumar Sharma Promoted in Prayagraj Police Commissionerate
Prayagraj पुलिस कमिश्नरेट में सुशील कुमार शर्मा का प्रमोशन

Prayagraj पुलिस कमिश्नरेट में सुशील कुमार शर्मा का प्रमोशन

(ब्यूरो सुनील कुमार त्रिपाठी )

प्रयागराज, दिनांक 29 अप्रैल 2025 - प्रयागराज कमिश्नरेट के आंकिक शाखा में नियुक्त निरीक्षक (लेखा) श्री सुशील कुमार शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक (लेखा) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। यह पदोन्नति न केवल श्री शर्मा के समर्पण और कर्तव्यपरायणता का प्रमाण है, बल्कि प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के उत्कृष्ट प्रशासनिक दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज श्री तरुण गाबा ने स्वयं श्री शर्मा को पदानुरूप बैज धारण कराकर उन्हें नवपद की जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित किया। इस गरिमामयी अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त नगर, तथा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने श्री शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर श्री गाबा ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी की मेहनत और निष्ठा का सम्मान किया जाना चाहिए। श्री सुशील कुमार शर्मा जैसे अधिकारी हमारी पुलिस व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनकी यह पदोन्नति अन्य अधिकारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

कार्यक्रम का वातावरण पूर्णतः उत्साह और गरिमा से भरा रहा। श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस नई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

यह पदोन्नति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि प्रयागराज पुलिस बल की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का भी प्रतीक है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ