Bhayharan Nath धाम में प्रबंध समिति की बैठक संपन्न |
Bhayharan Nath धाम में प्रबंध समिति की बैठक संपन्न
ब्यूरो - सुनील त्रिपाठी-प्रतापगढ़
पौराणिक भयहरण नाथ धाम में रविवार को प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के अध्यक्ष आचार्य राजकुमार शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में धाम के प्रशासनिक परिसर के पुनरोद्धार के लिए पूर्व निर्धारित योजना के तहत सदस्यों ने ठोस रणनीति तैयार की। साथ ही, दर्शन व्यवस्था में सुधार हेतु पुजारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए जनता को बेहतर सुविधा देने पर बल दिया गया।
धाम के महासचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने बैठक का संयोजन एवं संचालन किया। कार्यवाहक अध्यक्ष लालजी सिंह ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
बकुलाही नदी पर बने मानक विपरीत पुल की होगी विभागीय जांच
बैठक के दौरान बकुलाही नदी पर गौरा के सामने मानक विपरीत बने नव निर्मित पुल का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया। श्रद्धालुओं और सदस्यों ने इसे गंभीर बताते हुए सर्वसम्मति से विभागीय जांच कराने और आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने का निर्णय लिया।
धाम की जमीनों से कब्जा हटाने के लिए जिलाधिकारी से हुई मांग
सदस्यों ने एक स्वर में मांग की कि भयहरण नाथ धाम व उससे जुड़ी सार्वजनिक भूमि जैसे मंदिर, बंजर भूमि, रास्ते, तालाब व नदी आदि को अनाधिकृत कब्जों से मुक्त कराया जाए और विकास कार्य कराए जाएं। इस दिशा में महासचिव समाज शेखर के संयोजन में जिलाधिकारी के माध्यम से राजस्व विभाग से समाधान कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में यह भी तय किया गया कि धाम स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र का नियमित संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र को सौंपी गई। केंद्र का संचालन प्रबंध समिति के नियंत्रण में उद्देश्यपूर्ण तरीके से आमजन के हित में किया जाएगा।
श्रद्धालुओं के प्रतिनिधि मंडल ने बैठक में शिकायत दर्ज कराई कि मंदिर में दर्शन की व्यवस्था उचित नहीं है। पुजारी स्वयं ध्वज पताका चढ़ाने से बचते हैं और कर्मचारी से चढ़वाते हैं। कई बार मंदिरों में ताले लगे रहते हैं, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन और चढ़ावा के लिए भटकना पड़ता है।
इस पर समिति ने निर्देश दिया कि पुजारीगण परंपरागत रीति से स्वयं ध्वज पताका चढ़वाएं और दर्शन व्यवस्था में कर्मचारियों के माध्यम से सहयोग करें।
निश्चित किया गया कि प्रतिदिन प्रातः 5 बजे पूजन एवं रात्रि 8 बजे आरती यथावत संपन्न होगी। प्रशासनिक कार्यालय के जीर्णोद्धार का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया ताकि मेलों के दौरान ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों और कार्यकर्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष लालजी सिंह, उपाध्यक्ष प्रशासन बबन सिंह, उपाध्यक्ष वित्त एवं लेखा राजीव नयन मिश्र, उपाध्यक्ष संगठन डॉ. अमर बहादुर सिंह, सचिव संगठन राज किशोर मिश्र, अवधेश मिश्र, शिवम सिंह, शशांक मिश्र, आभा मिश्रा, मालती पटेल, राधिका पाल, तीर्थराज पांडेय, बबलू मिश्र, सोनम गुप्ता व स्वच्छताग्रही राजकुमार गौतम सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
धाम की उन्नति एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समिति के संकल्पों ने एक सकारात्मक संदेश दिया है। जल्द ही इन प्रयासों के परिणाम श्रद्धालुओं और आमजन के सामने होंगे।
0 टिप्पणियाँ