अवैध कब्जे मुक्त कर गरीब मुसलमानों में बांटी जाएगी जमीन: Dilip Patel
(ब्यूरो चीफ: अभय कुमार सिंह)
प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं की कार्यशाला भाजपा कार्यालय, प्रयागराज में आयोजित हुई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य वक्फ संशोधन बिल 2025 के विषय में अल्पसंख्यक समाज और सर्व समाज को जागरूक करना था, ताकि विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों का सच समाज के समक्ष लाया जा सके।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की, तथा संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष नवाब खान ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम् गायन और भारत माता की जयघोष के साथ हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा नेता रणजीत सिंह, शैलेश पांडे और नवाब खान ने दीप प्रज्वलित किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए दिलीप पटेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा गठित सच्चर कमेटी (2006) की रिपोर्ट में मुस्लिम समाज की दयनीय शैक्षणिक और सामाजिक स्थिति उजागर की गई थी, लेकिन उस रिपोर्ट को दबाकर मुसलमानों के अधिकारों का शोषण किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन बिल 2025 लाया गया है, जो मुस्लिम समाज को सशक्त करने का महत्वपूर्ण कदम है।
दिलीप पटेल ने स्पष्ट किया कि वक्फ संशोधन बिल के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त मुतवल्ली अब जेल जाएंगे और अवैध कब्जे की गई वक्फ संपत्तियों को मुक्त कराकर गरीब मुसलमानों, विधवाओं और जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। इससे मुस्लिम समाज विपक्षी दलों के वोट बैंक की राजनीति से मुक्त होकर मुख्यधारा में शामिल होगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस बिल के लागू होने से न केवल मुस्लिम समाज को लाभ मिलेगा, बल्कि हिंदू समाज की जमीनों पर भी अवैध कब्जे रोकने में मदद मिलेगी। वक्फ की गई जमीनों की जिलाधिकारी द्वारा जांच कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि यह वक्फ का नहीं, बल्कि 'वक्त' का बिल है, जो मुस्लिम समाज में गुणात्मक परिवर्तन लाएगा।
कार्यक्रम में शैलेश पांडे और रणजीत सिंह ने आगामी जनजागरूकता अभियानों की रूपरेखा प्रस्तुत की, वहीं महापौर गणेश केसरवानी ने कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रेहान खान, पूर्व पार्षद असमत कमाल, बिलाल अहमद, लाडले खान, फिरोज अहमद, कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, पूर्व प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, विजय पटेल, विशाल अग्रवाल, आशीष गुप्ता, पार्षद किरण जयसवाल, शिखा रस्तोगी, सविता श्रीवास्तव, रेहाना खातून, शबनम अहमद, रुबिया, फिरदौस खान तथा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यशाला में जोश और उत्साह का वातावरण था, और सभी कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में समाज में व्यापक जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ