SP Anil Kumar Inaugurates Main Gate and Women Help Desk at Baghrai Police Station |
चौकीदारों को अंगवस्त्र वितरित कर निभाई मानवता की मिसाल
(ब्यूरो - सुनील त्रिपाठी)
प्रतापगढ़: पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार द्वारा थाना बाघराय के मुख्य गेट, प्रभारी निरीक्षक कार्यालय और महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु स्थापित महिला हेल्प डेस्क का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में बने कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं को परखा और थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ को जनता की शिकायतों के निस्तारण में तत्परता बरतने के निर्देश दिए।
डॉ. अनिल कुमार ने महिला हेल्प डेस्क के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पहल महिलाओं को सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरा माहौल देने की दिशा में एक अहम कदम है। अब महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों, पत्रकार बंधुओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने इस सराहनीय कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और विश्वास जताया कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल सुदृढ़ होगा।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता, थाना बाघराय के अधिकारी व कर्मचारीगण, स्थानीय गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू की गई इस पहल की प्रशंसा करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया।
चौकीदारों को अंगवस्त्र भेंट कर बढ़ाया मनोबल
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने थाना क्षेत्र के समस्त चौकीदारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने चौकीदारों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि चौकीदार पुलिस और आम जनता के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करते हैं। उनकी सतर्कता एवं निरंतर प्रयासों के कारण कानून व्यवस्था बनाए रखने में निरंतर सफलता मिलती है।
चौकीदारों ने भी इस सम्मान के लिए पुलिस अधीक्षक का हृदय से आभार व्यक्त किया और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।
एसपी प्रतापगढ़ द्वारा उठाए गए ये कदम निश्चित ही क्षेत्र में पुलिस और जनता के बीच विश्वास की नई इबारत लिखेंगे।
0 टिप्पणियाँ