Har Ghar Jal Yojana: सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने किया 'हर घर जल' योजना का निरीक्षण
(ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी)
प्रतापगढ़, 28 अप्रैल जल जीवन मिशन के तहत 'हर घर जल' अभियान को गति देने के उद्देश्य से कौशाम्बी के सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने विकास खंड कुण्डा के अंतर्गत साजा ग्राम पंचायत में निर्मित पाइप पेयजल योजना का व्यापक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सांसद ने जलकल परिसर में निर्मित पम्प हाउस, शिरोपरि जलाशय, सौर ऊर्जा संयंत्र तथा अन्य अधोसंरचनाओं का बारीकी से अवलोकन किया। साजा ग्राम पंचायत के सभी चार मजरों में इस योजना के माध्यम से नियमित पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
इस परियोजना के तहत एक नलकूप, एक पम्प हाउस, 100 किलो लीटर क्षमता वाला शिरोपरि जलाशय (12 मीटर ऊंचाई पर), 14.0 किलोवॉट क्षमता का सोलर पैनल, 15 केवीए का जनरेटर, 11.21 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन तथा 250 घरों में घरेलू जल कनेक्शन स्थापित किए गए हैं।
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
इस पर सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बचे हुए गृह संयोजनों का कार्य शीघ्रता से पूरा कर नियमित एवं निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम छोर तक भी उचित जल दबाव के साथ पानी पहुंचे और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) श्री तौसीफ अहमद, सहायक अभियंता श्री सुग्रीव सिंह, जूनियर इंजीनियर श्री चन्द्र नारायण मिश्रा, खण्ड कार्यालय (वि/यां) प्रयागराज के श्री प्रशान्त सिंह, कार्यरत फर्म के जीएम श्री देवेंद्र, एजीएम श्री मयूर देसाई, टीपीआईए के डीपीएम श्री अरुण कुमार, ग्राम प्रधान श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर जल’ संकल्प को साकार करने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारें सतत प्रयासरत हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति पहुंचे, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो सके।
0 टिप्पणियाँ