![]() |
Arrow Attack at CBI Office, ASI Injured |
सीबीआई दफ्तर में तीर से हमला, एएसआई घायल: Arrow Attack at CBI Office, ASI Injured
(न्यूज़ संचालक - बलराम सिंह)
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाकों में उस समय सनसनी फैल गई जब 23 मई को सीबीआई कार्यालय में तैनात एएसआई वीरेंद्र पर एक व्यक्ति ने तीर-कमान से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और असामान्य था कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं।
इस मामले में लखनऊ के डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमलावर की पहचान दिनेश मुर्मू के रूप में हुई है, जिसे घटना के बाद तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने यह भी बताया कि एएसआई वीरेंद्र की हालत अब स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घायल एएसआई की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को आज रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि हमले की मंशा और इसके पीछे की साजिश का खुलासा किया जा सके।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और सीबीआई कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। इस तरह के हमले पहली बार राजधानी में देखने को मिले हैं, जहां पारंपरिक हथियार का इस्तेमाल कर एक केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मचारी को निशाना बनाया गया हो।
इस सनसनीखेज हमले ने यह भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर आरोपी इस हथियार के साथ संवेदनशील इलाके तक कैसे पहुंचा और क्या उसके पीछे कोई संगठित साजिश है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इन सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई हैं।
0 टिप्पणियाँ