Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याएं सुनीं, राजस्व व पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्दे

District Magistrate and Superintendent of Police Hear Public Grievances

राजस्व व पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याएं सुनीं, राजस्व व पुलिस टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश

(ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी)

मैनपुरी (दन्नाहार): जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निस्तारण की मंशा को लेकर शनिवार को थाना दन्नाहार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शहा ने भाग लिया और जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की बात को पूरी गंभीरता से सुना जाए और मौके पर संबंधित लेखपाल, हल्का इंचार्ज तथा बीट सिपाही को भेजकर समस्या का समाधान कराया जाए। 

यदि किसी कारण से उसी दिन समाधान संभव न हो तो अधिकतम एक सप्ताह के भीतर निस्तारण अनिवार्य किया जाए।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सार्वजनिक भूमि जैसे चकरोड, तालाब, चरागाह आदि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

यदि ऐसी भूमि पर अतिक्रमण कर दोबारा कब्जा किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति को भू-माफिया की श्रेणी में चिन्हित करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए।

राजस्व संहिता की धारा-24 के अंतर्गत लंबित पैमाइशों को शीघ्रता से निस्तारित करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी पैमाइश के दौरान विरोध होता है तो दोषी को भारी मुचलके में पाबंद किया जाए।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शहा ने कानून व्यवस्था की सख्ती से अनुपालन कराने की बात कही और कहा कि क्षेत्र में पुलिस की पकड़ मजबूत होनी चाहिए ताकि अपराधियों और दबंगों में खौफ बना रहे। 

लेखपालों को अपने क्षेत्रों का नियमित भ्रमण कर सार्वजनिक भूमि पर हो रहे अतिक्रमणों की जानकारी जुटाने और उन्हें हटवाने के निर्देश भी दिए गए।

प्रमुख जन शिकायतें और उस पर कार्रवाई

ग्राम कुचैला निवासी मुन्ना अली ने गाटा संख्या 715, 716 पर पैमाइश के बाद लगाए गए सीमेन्ट पोल को विपक्षियों द्वारा तोड़ने और मारपीट की कोशिश की शिकायत की। जिलाधिकारी ने इस मामले में एसडीएम सदर व थाना प्रभारी को जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

  • ग्राम सिरौलिया निवासी अनुज कुमार ने गाटा संख्या 274क पर अतिक्रमण हटवाने की मांग की।
  • सिरौलिया निवासी आशाराम ने ग्राम पंचायत भवन के पीछे बबूल के पेड़ों से उत्पन्न विवाद का समाधान कराने का अनुरोध किया।
  • विघरई निवासी राजवीर सिंह ने पैतृक भूमि पर जबरन निर्माण कर रहे लोगों की शिकायत की।

इन सभी मामलों पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजकर तत्काल समाधान कराने के आदेश दिए।

कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार सदर विशाल सिंह, थानाध्यक्ष दन्नाहार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, प्रभाकर गंगवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस पर अधिकारियों की सक्रियता और तत्परता ने लोगों को राहत की उम्मीद दी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन विवादों पर विशेष फोकस रखते हुए दिए गए स्पष्ट निर्देश आने वाले समय में न्यायिक व्यवस्था को और सशक्त बनाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ