डीएम ने सीएचसी व नगर पंचायत रानीगंज का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाओं पर दिखाई सख्ती
ब्यूरो - सुनील कुमार त्रिपाठी, प्रतापगढ़।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने शुक्रवार को रानीगंज क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली लापरवाही और अनियमितताओं पर डीएम ने तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, जिससे स्वास्थ्य केंद्र और नगर पंचायत में हड़कंप मच गया।
तीन अवैध मेडिकल स्टोर सीज, फार्मासिस्ट निलंबित
सीएचसी रानीगंज के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गेट के सामने अवैध रूप से संचालित तीन मेडिकल स्टोर्स को तत्काल सीज करने और दवाएं जब्त कराने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित ड्रग इंस्पेक्टर को चेतावनी जारी करने के आदेश दिए। स्टोरों के संचालन पर सीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आगे से किसी सीएचसी या पीएचसी के सामने अवैध मेडिकल स्टोर न चलने पाए।
दवा वितरण केंद्र और स्टॉक रजिस्टर की जांच में भी भारी अनियमितताएं पाई गईं। पैरासीटामॉल जैसी सामान्य दवा उपलब्ध नहीं थी जबकि सूची में इसे उपलब्ध दिखाया गया था। फार्मासिस्ट राजेश कुमार के खिलाफ निलंबन की संस्तुति की गई। दवाओं की सही जानकारी न होने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई।
डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर कार्रवाई, अधीक्षक को फटकार
निरीक्षण के समय सीएचसी के तीन डॉक्टर रतीश कुमार मिश्रा, उपेंद्र राय और वर्तिका सिंह अनुपस्थित पाए गए। इसके अलावा डॉ. सुषमा, डॉ. आशुतोष पांडेय और डॉ. हर्ष पांडेय भी उपस्थित नहीं थे। सभी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए।
डीएम ने अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएचसी परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था और निष्प्रयोज्य सामान की निस्तारण का आदेश भी दिया।
नगर पंचायत कार्यालय में भी मिली लापरवाही, ईओ को चेतावनी
निरीक्षण के अगले चरण में डीएम ने नगर पंचायत कार्यालय रानीगंज का दौरा किया। अमृत सरोवर में पानी न होने पर ईओ रानीगंज को तीन दिन में सरोवर भरवाने की चेतावनी दी गई। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई और पौधरोपण अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने नगर पंचायत की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित कक्षों का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सख्त चेतावनी, बेहतर सेवाओं पर ज़ोर
डीएम अवस्थी ने स्पष्ट किया कि जिले में स्वास्थ्य और नगर निकाय सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि कार्य में सुधार लाएं और आमजन को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएं।
0 टिप्पणियाँ