Ticker

6/recent/ticker-posts

Gorakhpur में महिला उत्पीड़न मामलों पर होगी खुली जनसुनवाई

Gorakhpur to Host Public Hearing on Women's Harassment; Charu Chaudhary to Attend May 14
Gorakhpur में महिला उत्पीड़न मामलों पर होगी खुली जनसुनवाई

Gorakhpur में महिला उत्पीड़न मामलों पर होगी खुली जनसुनवाई - 14 मई को आएंगी राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी 14 मई 2025 को गोरखपुर जिले में महिला जनसुनवाई के लिए पहुंचेंगी। यह जनसुनवाई सर्किट हाउस में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले की पीड़ित महिलाएं अपने मामले सीधे आयोग की उपाध्यक्ष के समक्ष रख सकेंगी।

महिला उत्पीड़न के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए यह प्रयास किया जा रहा है कि पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाया जा सके और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। 

इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा कल्याण से जुड़े विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी।

मीडिया प्रतिनिधियों से विशेष बातचीत का कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे निर्धारित किया गया है, जिसमें चारु चौधरी महिला आयोग की भूमिका, प्रदेश में महिलाओं की स्थिति तथा जनसुनवाई से जुड़े विषयों पर संवाद करेंगी।

इस जनसुनवाई का उद्देश्य न सिर्फ पीड़िताओं को न्याय दिलाना है, बल्कि प्रशासनिक तंत्र को महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशील और उत्तरदायी बनाना भी है। 

महिलाओं से आग्रह है कि वे अपने दस्तावेजों एवं शिकायत से संबंधित समस्त साक्ष्यों के साथ समय पर जनसुनवाई में पहुंचें, ताकि उनकी बात सुनी जा सके और आवश्यक कार्रवाई हो सके।

-- प्रेस विज्ञप्ति --

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग

गोरखपुर, दिनांक: 13/05/2025

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ