विजयपाल यादव बने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश महासचिव, मेरठ रोड बागपत में हुआ भव्य स्वागत समारोह
(बागपत, उ०प्र० संवाददाता - विवेक जैन)
नगर के मेरठ रोड स्थित यादव महासभा के सचिव राजेंद्र यादव के आवास पर सोमवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी विजयपाल यादव को अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का प्रदेश महासचिव नियुक्त किए जाने पर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस विशेष अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव (एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट) स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने विजयपाल यादव को समाज की प्रगति, शिक्षा के प्रचार-प्रसार, सदस्यता विस्तार, सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता और समरसता के साथ समाज को संगठित करने की दिशा में उनके निरंतर प्रयासों को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा।
समारोह में विजयपाल यादव ने सभी वरिष्ठजनों और समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे यादव समाज को संगठित करने, युवाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे और समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद यादव ने की तथा संचालन महासभा के सचिव राजेंद्र यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कई प्रमुख समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें एडवोकेट मूलचंद यादव (डीजीसी), एडवोकेट विपिन यादव, मुनीष यादव (कस्टम इंस्पेक्टर), संजीव यादव, सुखबीर यादव, जगवीर यादव, जगदीश यादव, सुरेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, अनुज यादव, मुकेश यादव (प्रधान डोलचा), सरदार सिंह यादव, एडवोकेट सोनू यादव, जगपाल यादव, विजयपाल यादव (प्रबंधक, फुलेरा कॉलेज), अनिल यादव, प्रमोद प्रकाश शर्मा (प्रधानाचार्य, पदड़ा कॉलेज), राष्ट्रदीप यादव, राजकुमार यादव आदि सम्मिलित रहे।
यह आयोजन न केवल यादव समाज के संगठन को नई दिशा देने वाला सिद्ध हुआ, बल्कि युवाओं में नई ऊर्जा का संचार भी करता दिखा। विजयपाल यादव की नियुक्ति से समाज को एक नई गति और नया नेतृत्व मिला है, जिससे सामाजिक विकास की उम्मीदें और भी मजबूत हुई हैं।
0 टिप्पणियाँ