Ticker

6/recent/ticker-posts

Opration Sindoor ने रचा इतिहास, आतंकवाद के खिलाफ भारत का पराक्रम विश्वभर में गूंजा

Operation Sindoor Makes History, India's Valor Against Terror Echoes Worldwide
Opration Sindoor ने रचा इतिहास, आतंकवाद के खिलाफ भारत का पराक्रम विश्वभर में गूंजा

Opration Sindoor ने रचा इतिहास, आतंकवाद के खिलाफ भारत का पराक्रम विश्वभर में गूंजा

(चैनल संचालक- बलराम सिंह)

नई दिल्ली

आज पूरा देश एकजुट है, आंखों में आक्रोश, दिल में संकल्प और सीने में तिरंगा। Opration Sindoor के तहत भारतीय सेनाओं ने जो साहस और पराक्रम दिखाया, उसने हर देशवासी को गर्व से भर दिया है। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में इस ऐतिहासिक मिशन पर विस्तार से बात की और देशवासियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव साझा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा-

आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं, बल्कि भारत के संकल्प, साहस और आत्मनिर्भरता की गूंज है।

सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर जो सटीक और निर्णायक हमला किया गया, उसने भारत की सैन्य क्षमताओं की वैश्विक मान्यता को और मजबूत किया है। 

यह ऑपरेशन न केवल दुश्मनों को करारा जवाब है, बल्कि दुनिया के सामने यह स्पष्ट संदेश है कि नया भारत आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस पराक्रम ने देशभर में राष्ट्रभक्ति की एक नई लहर पैदा की है। स्कूलों, कॉलेजों, गांवों और शहरों के हर कोने से तिरंगा लहराता दिख रहा है। हर भारतीय का सिर गर्व से ऊँचा है और दिल से एक ही आवाज़ उठ रही है-जय हिंद।

Opration Sindoor अब सिर्फ एक सैन्य नाम नहीं, बल्कि भारत के बदलते तेवर, तेज और तयशुदा नीति का प्रतीक बन चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ