![]() |
Tablets Distributed to 483 Students: मुक्त विश्वविद्यालय के 483 विद्यार्थियों को मिले टैबलेट |
मुक्त विश्वविद्यालय के 483 विद्यार्थियों को मिले टैबलेट, डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ाया कदम
(ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी)
प्रयागराज: प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के यमुना केंद्र, मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र में टैबलेट वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने संयुक्त रूप से 483 चयनित विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए।
डिजिटल युग में कदम बढ़ाते शिक्षार्थी
महापौर श्री केसरवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से प्रदेश के विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अब टैबलेट की सहायता से बेहतर ढंग से अध्ययन कर सकेंगे और इससे उनके करियर को नई दिशा मिलेगी।
प्रेरणा बनें कमांडेंट मनोज कुमार गौतम
कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षार्थी किसी भी उम्र में शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के कमांडेंट श्री मनोज कुमार गौतम, जो विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्र भी हैं, को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए अन्य विद्यार्थियों से उनसे सीख लेने का आह्वान किया।
टैबलेट वितरण से सशक्त हुआ भविष्य
इस कार्यक्रम में डिजीशक्ति पोर्टल के माध्यम से चयनित 483 विद्यार्थियों को एसर कंपनी के टैबलेट प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्रों आफरीन शकील, अंशिका खरे, अमित कुमार, मो. आमान, विकास यादव, पंकज सिंह, महफूज हसन, शालिनी साहू आदि को टैबलेट वितरित किए गए।
उल्लेखनीय उपस्थिति और संचालन
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. संजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह और अमित कुमार सिंह ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ. त्रिविक्रम तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार द्वारा किया गया।
डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र
जन संपर्क अधिकारी, उ.प्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय
0 टिप्पणियाँ