Basti में होगा Uttar Pradesh प्रधानाचार्य परिषद का प्रादेशिक ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर |
Basti में होगा Uttar Pradesh प्रधानाचार्य परिषद का प्रादेशिक ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर
संवाददाता: अखिलेश्वर मिश्रा, बस्ती
बस्ती: शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का प्रादेशिक ग्रीष्मकालीन चिंतन शिविर, सम्मेलन एवं शैक्षिक कार्यशाला आगामी 13 और 14 जून को बस्ती जनपद में आयोजित होगी। यह पहली बार है जब बस्ती को इस महत्वपूर्व आयोजन की मेज़बानी का अवसर मिल रहा है।
इस आयोजन की रूपरेखा स्काउट भवन में आयोजित मंडल स्तरीय बैठक में तय की गई, जिसमें देर शाम तक चली गहन चर्चा में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी।
परिषद के प्रदेश संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने शिविर की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों को समझने का माध्यम बनेगा, बल्कि सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर जैसे निकटवर्ती जिलों को भी निर्णायक भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।
18 मंडलों के प्रधानाचार्य लेंगे हिस्सा, समस्याओं के समाधान पर होगा मंथन
प्रदेश महामंत्री डॉ. रविन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्मेलन वैचारिक मंथन का मंच बनेगा, जहां से प्रधानाचार्यों की जमीनी समस्याओं के समाधान की रणनीतियाँ तैयार होंगी। सम्मेलन में प्रदेश के सभी 18 मंडलों से प्रधानाचार्य प्रतिभाग करेंगे।
जनपदीय संरक्षक मार्कण्डेय सिंह व डॉ. संजय सिंह तथा जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल ने इसे बस्ती जनपद के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा जताए गए भरोसे पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए मंत्री डॉ. हरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. मनोज सिंह, कृष्णदेव द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह, संजय द्विवेदी, धर्मेंद्र कुमार, संयुक्त मंत्री डॉ. प्रमोद उपाध्याय, संरक्षण मंत्री चंद्रमा कौशिक पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
संगठन को नई गति देने वाले इस आयोजन के लिए मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप मिश्रा, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी, प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश द्विवेदी, संगठन मंत्री शेष नारायण पांडेय, संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष राजदेव त्रिपाठी तथा कोषाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार चौधरी ने सामूहिक प्रयास पर बल दिया।
बैठक में डॉ. बृजेश पासवान, कृष्ण विजय, आज्ञाराम चौधरी, विनय तिवारी, रामप्रीत यादव, सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी, सतीश रंजन सिंह, दिनेश चंद्र वर्मा, राजित राम वर्मा, संतोष पांडेय, विजय कुमार, सुधीर कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह सम्मेलन न केवल जनपद बस्ती की पहचान को सशक्त बनाएगा, बल्कि शिक्षा जगत के लिए नई दिशा और ऊर्जा भी प्रदान करेगा।
0 टिप्पणियाँ