Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम रवीश गुप्ता ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण

DM Ravish Gupta Conducts Surprise Inspection of Sadar Tehsil, Issues Directives to Improve Judicial Functioning
डीएम रवीश गुप्ता ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण

डीएम रवीश गुप्ता ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण

ब्यूरो रिपोर्ट

बस्ती: जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शुक्रवार को तहसील बस्ती सदर का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

निरीक्षण के दौरान डीएम ने सबसे पहले तहसील परिसर के संवेदनशील स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता की जांच की। उन्होंने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों की उपस्थिति और उनकी पहचान की भी जांच की, जिसमें कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति नहीं पाया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर तथा नायब तहसीलदार सदर के न्यायालयों में धारा 34 से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया। 

निरीक्षण में उन्होंने पाया कि नायब तहसीलदार सदर द्वारा आदेश पत्रक पर कार्यवाही के चरणों का अंकन स्पष्ट रूप से नहीं किया गया है। 

यह सिर्फ सामान्य रूप से दर्शाया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि पत्रावली किस स्थिति में लंबित है - बहस, जिरह अथवा अन्य किसी प्रक्रिया में। इसके विपरीत, तहसीलदार सदर की पत्रावलियों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया।

जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त पीठासीन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक पत्रावली के आदेश पत्रक पर यह अवश्य दर्शाया जाए कि वह किस प्रकार की कार्यवाही में है। इससे न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित हो सकेंगी।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। डीएम रवीश गुप्ता के इस औचक निरीक्षण को प्रशासनिक कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ