Ticker

6/recent/ticker-posts

Opration Sindoor की सफलता पर निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा

Victory Tiranga Rally organized to celebrate the success of Operation Sindoor

Opration Sindoor की सफलता पर निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा प्रतापगढ़

(ब्यूरो: सुनील त्रिपाठी प्रतापगढ़)

भारतीय सेना द्वारा Opration Sindoor के अंतर्गत पाकिस्तान को करारा जवाब देने और सेना के अद्वितीय पराक्रम के सम्मान में शनिवार को प्रतापगढ़ शहर में भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत हादी हाल से हुई जिसमें हजारों देशभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यात्रा का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने किया। तिरंगा झंडा और देशभक्ति से लबरेज तख्तियां थामे, लोगों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारों से माहौल को जोश से भर दिया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि पहले पाकिस्तान की कायराना हरकतों पर सरकार सिर्फ निंदा करती थी, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना को खुली छूट दी गई है। Opration Sindoor की सफलता इसी का प्रमाण है। 

इस साहसी अभियान का नेतृत्व हमारी दो बहादुर बेटियों ने कर यह सिद्ध कर दिया कि भारतीय महिलाएं आज हर मोर्चे पर सक्षम हैं।

इस अवसर पर कुंडा की चर्चित भाजपा नेत्री व पूर्व प्रत्याशी डॉ. सुमन साहू ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ यात्रा में शिरकत की। पूरे मार्ग में भारत माता की जय के नारों से वातावरण गूंज उठा। 

डॉ. सुमन साहू ने कहा कि आज का भारत आत्मनिर्भर है, हमारी बेटियां अब सिर्फ घर की नहीं बल्कि देश की रक्षा की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। हमें अपनी बेटियों को शिक्षित कर उनके हौसले को मजबूती देनी चाहिए। यही बेटियां भारत का भविष्य हैं।

शौर्य तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनमानस में सेना के प्रति गर्व और समर्थन की भावना देखने को मिली। 

इस यात्रा में मुख्य रूप से महिला जिलाध्यक्ष रुचि केसरवानी सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी रवि पटवा, महा मंत्री राघवेंद्र गौतम आदित्य रॉय, सुमित गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

यह यात्रा न केवल सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बनी, बल्कि यह भी संदेश दे गई कि जब बात देश की होती है, तब हर भारतवासी एकजुट होकर खड़ा हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ