श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा का आयोजन, श्रद्धा और भक्ति का उमड़ा सैलाब
(ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील त्रिपाठी)
बाबागंज (प्रतापगढ़): बाबागंज ब्लॉक क्षेत्र के बुद्धीधर मजरे पुरैली मखदुमपुर गांव में रविवार से प्रारंभ होने जा रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व शनिवार को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत मुख्य यजमान अशोक कुमार शुक्ला व श्रीमती शीला शुक्ला के निवास स्थान से हुई, जहां ग्रामीणों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ कलश यात्रा में भाग लिया।
कलश यात्रा की शुरुआत काली माता मंदिर से की गई जो गांव के प्रमुख मंदिरों से होते हुए कथा स्थल पर संपन्न हुई। यात्रा के मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इससे पूर्व मंदिर में प्रधान कलश की स्थापना तथा कलश एवं पोथी पूजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कलश यात्रा के समापन पर कथावाचक पंडित शिवशंकर तिवारी ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि कलश यात्रा धार्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जो सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखती है।
इस अवसर पर अनेक श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें आशुतोष शुक्ला, श्री संकठा प्रसाद मिश्र, राजेश द्विवेदी ‘रज्जन’, अमित मिश्रा ‘आजाद’, अविनाश मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, अंबुज मिश्रा, अरविन्द शुक्ला, आशीष कुमार शुक्ला, डॉ. विनय कुमार द्विवेदी, पूर्व प्रधान पंडित राकेश धर द्विवेदी, अजय कुमार द्विवेदी, प्रिंस पांडेय, संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य भक्तगण शामिल रहे।
गांव में इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी उत्साह है और सभी श्रद्धालु आगामी दिनों में कथा श्रवण हेतु विशेष रूप से तैयार नजर आ रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ