![]() |
गंजमुरादाबाद में कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस और कंटेनर की टक्कर |
गंजमुरादाबाद में कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस और कंटेनर की टक्कर, 14 घायल - 5 जिला अस्पताल रेफर
(वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कुमार)
उन्नाव, 18 मई 2025- जनपद उन्नाव के गंजमुरादाबाद चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर में आज सुबह लगभग 4:00AM बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस (UP78KN3921) और एक कंटेनर ट्रक के बीच उन्नाव-हरदोई मुख्य मार्ग पर आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई।
बस में कुल 36 यात्री सवार थे, जिनमें से 14 लोग घायल हो गए। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन प्रशासन की तत्परता और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया।
घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गंजमुरादाबाद भेजा गया जहां से 5 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस चालक सरवन और कंडक्टर सूरजभान सहित कंटेनर चालक को भी हल्की चोटें आई हैं।
सभी यात्री सुरक्षित, कोई जनहानि नहीं
प्रशासन के अनुसार हादसे के बावजूद किसी भी यात्री की जान नहीं गई है जो राहत की बात है। सभी 36 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
लॉ एंड ऑर्डर सामान्य, यातायात सुचारू
घटना की जानकारी मिलते ही गंजमुरादाबाद पुलिस चौकी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यातायात अब सामान्य रूप से सुचारू है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई समस्या नहीं उत्पन्न हुई।
प्रशासनिक मुस्तैदी से टली बड़ी अनहोनी
इस घटना में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तत्परता ने स्थिति को गंभीर रूप लेने से रोक दिया। मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया गया और घायलों को समय रहते इलाज मुहैया कराया गया।
स्थानीय लोगों ने निभाई अहम भूमिका
स्थानीय ग्रामीणों ने भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने और एंबुलेंस बुलाने में मदद की, जो सराहनीय रही
0 टिप्पणियाँ