Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार ने किया नवनिर्मित अपर पुलिस उपायुक्त नगर कार्यालय का उद्घाटन

Jogendra Kumar Inauguration DCP City Office
Jogendra Kumar Inauguration DCP City Office

पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार ने किया नवनिर्मित अपर पुलिस उपायुक्त नगर कार्यालय का उद्घाटन

(ब्यूरो सुनील कुमार त्रिपाठी) 

समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति आधुनिक सुविधाओं से लैस कार्यालय नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवाएं देने में करेगा मदद

दिनांक 16.05.2025 को पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार द्वारा नवनिर्मित अपर पुलिस उपायुक्त नगर कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ा दिया।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त नगर, पुलिस उपायुक्त गंगानगर, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर तथा स्वयं अपर पुलिस उपायुक्त नगर उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नवीन कार्यालय परिसर का अवलोकन किया और इसकी संरचना, कार्यप्रणाली तथा सुविधाओं की सराहना की।

पुलिस आयुक्त श्री जोगेन्द्र कुमार ने उद्घाटन के पश्चात संबोधित करते हुए कहा कि यह नवीन कार्यालय न केवल पुलिस विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा बल्कि आम नागरिकों को भी त्वरित और प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा। 

उन्होंने बताया कि कार्यालय में नागरिक सुविधा केंद्र, ई-शिकायत प्रणाली, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, तथा आधुनिक आईटी उपकरणों जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से यह भी आश्वासन दिया गया कि पुलिस प्रशासन शहरवासियों की सुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं सेवा में सदैव तत्पर रहेगा।

नवीन कार्यालय के उद्घाटन से क्षेत्रीय पुलिसिंग को नई दिशा मिलेगी और नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब एक अत्याधुनिक व सुविधाजनक स्थल प्राप्त होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ