Ticker

6/recent/ticker-posts

Aligarh रोडवेज बस स्टैंड बना जलथल! यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, प्रशासन बेपरवाह

Aligarh Bus Stand Flooded Passenger Trouble

Aligarh  रोडवेज बस स्टैंड बना जलथल! यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं, प्रशासन बेपरवाह

(पत्रकार नरेंद्र कुमार)

अलीगढ़ में हुई हल्की बारिश ने नगर निगम और परिवहन विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है। सूतमिल चौराहा स्थित अलीगढ़ रोडवेज बस स्टैंड पर मामूली बारिश के बाद ही घुटनों तक पानी भर गया जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जहां एक ओर सरकार शहरों को स्मार्ट बनाने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयान करती है। बस स्टैंड के भीतर और बाहर जलभराव की वजह से यात्रियों को चलने तक की जगह नहीं मिली। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को कीचड़ और पानी से होकर गुजरना पड़ा। बैठने की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग अपनी बसों का इंतजार खड़े-खड़े ही करते रहे।

स्थानीय यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि हर बार बारिश में यही हाल होता है। रोडवेज बस स्टैंड नाले में तब्दील हो जाता है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

छात्रा पूजा सिंह कहती हैं कि हम कॉलेज जाने के लिए रोज़ इस स्टैंड से बस पकड़ते हैं लेकिन जलभराव की वजह से फिसलकर कई बार चोट भी लग चुकी है।

यह स्थिति सिर्फ यात्रियों को ही नहीं बल्कि चालकों और कंडक्टरों के लिए भी समस्या बन चुकी है। बसों को प्लेटफॉर्म तक लाना और यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाना-उतराना जोखिम भरा हो गया है।

स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार विभागों ने कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला।

अब सवाल उठता है कि आखिर क्यों हर साल एक ही समस्या को नजरअंदाज किया जाता है? क्यों नहीं होती समय रहते जल निकासी की व्यवस्था? क्यों यात्रियों की असुविधा को हल्के में लेता है प्रशासन?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ