Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्षों का उत्सव

Celebrating 8 Years of Uttar Pradesh Government's Policy of Service
शहीद उद्यान में भव्य विकास उत्सव का आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्षों का उत्सव, शहीद उद्यान में भव्य विकास उत्सव का आयोजन

(ब्यूरो रिपोर्ट- सुनील त्रिपाठी )

प्रतापगढ़, 25 मार्च 2025 – प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डन) में त्रिदिवसीय विकास उत्सव/मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मेले का उद्घाटन किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल्स का अवलोकन किया गया। 

बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, जल निगम, महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स में हजारों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने सेल्फी प्वाइंट्स पर भी तस्वीरें खिंचवाईं।

इसके बाद, उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया और महाकुंभ 2025 एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल पर आधारित एक लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को 29 करोड़ 70 लाख के डेमो चेक दिए गए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतीकात्मक नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। विद्युत सखियों को प्रिंटर दिए गए और बीसी सखियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की 8 सालों में हुई विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढांचा, बिजली उत्पादन, चिकित्सा, निवेश, रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार के कार्यों की सराहना दुनिया भर में हो रही है।

उन्होंने प्रदेश में हुए 250 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज निर्माण, 11354 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 79463 रोजगार सृजन, 38260 कन्याओं के लाभार्थी हुए कन्या सुमंगला योजना जैसे कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की जानकारी दी।

विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने भी प्रदेश सरकार की योजनाओं की सराहना की और कहा कि बिना किसी भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि यह उत्सव सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में साकेत गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश की विकास गाथा और संस्कार ग्लोबल स्कूल द्वारा बृज की होली समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का समापन परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया।

यह उत्सव प्रदेश के विकास की दिशा और केंद्र सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल की सफलता का प्रतीक बनकर उभरा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ