Ticker

6/recent/ticker-posts

Indian New Year Celebration Agra: विश्व हिंदू राष्ट्र परिषद ने किया भव्य आयोजन

Indian New Year Celebration Agra Vishwa Hindu Rashtra Parishad
भारतीय नववर्ष के उल्लास में डूबा आगरा, विश्व हिंदू राष्ट्र परिषद ने किया भव्य आयोजन

Indian New Year Celebration Agra: विश्व हिंदू राष्ट्र परिषद ने किया भव्य आयोजन

(रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी)

आगरा: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू राष्ट्र परिषद द्वारा लाल किला गेट पर भारतीय नववर्ष का भव्य और हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजकुमार त्रिवेदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश राणा उपस्थित रहे।

पर्यटकों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

आगरा, जो कि अपने ऐतिहासिक महत्व और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है, वहां पर इस आयोजन ने एक नया संदेश दिया। 

संगठन के कार्यकर्ताओं ने देशी-विदेशी पर्यटकों का तिलक कर, चंदन लगाकर और भगवा ‘राम नाम’ पटका पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही सभी को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। इस दौरान "भारतीय संस्कृति अमर रहे", "सनातन धर्म की जय" जैसे गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।

संस्कृति और परंपरा के संरक्षण का संकल्प

राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश राणा ने इस अवसर पर कहा,

भारतीय नववर्ष का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि इसी दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने इस संसार की रचना की थी। यह दिन हमें हमारी प्राचीन संस्कृति और गौरवशाली परंपरा की याद दिलाता है। हमें अंग्रेजी नववर्ष की तरह ही अपने हिंदू नववर्ष को भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए और इसे आने वाली पीढ़ियों तक संजोकर रखना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजकुमार त्रिवेदी ने भी संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि,

विश्व हिंदू राष्ट्र परिषद सदैव भारतीय संस्कृति की रक्षा और संवर्धन के लिए प्रयासरत है। हमें अपनी सनातन धरोहर को संजोए रखना है और हर त्योहार एवं पर्व को पूरी श्रद्धा और जोश के साथ मनाना चाहिए।

कार्यक्रम में गणमान्य लोगों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश राणा, प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजकुमार त्रिवेदी, महामंत्री राजेश वर्मा, प्रदेश संरक्षक दीपक चौहान, रवि अरोरा, प्रवीण जैन, किशन वघेल, सचिन सोनी, रोहित सोनी, संजय ठाकुर, समाजसेवी पंकज जैन, अंकुश जैन, गोल्डी जैन, आयुष जैन, गौरव जैन, शैलू यादव, मुकेश ठाकुर, डालचंद, मुकेश चौधरी, लक्की, हेमू सिसोदिया, कुलदीप ठाकुर सहित संगठन के अनेक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश

इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने और इसे युवा पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता है। हिंदू नववर्ष का यह भव्य आयोजन केवल एक उत्सव नहीं था, बल्कि यह संस्कृति, परंपरा और भारतीय गौरव के प्रति जागरूकता और समर्पण का प्रतीक था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ