Ticker

6/recent/ticker-posts

महमूदाबाद में शशिकांत शुक्ला व एम. वी. खान का भव्य स्वागत, संकटा देवी धाम में की पूजा

Grand Welcome of Shashikant Shukla and M. V. Khan in Mahmoodabad, Worship Performed at Sankata Devi Dham

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की रक्षा को संकल्पित श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन का एक दिवसीय दौरा

(रिपोर्ट- ब्यूरो चीफ रामसागर वर्मा )

सीतापुर: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता की रक्षा और पत्रकारों के अधिकारों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक आदरणीय श्री शशिकांत शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय सचिव एम. वी. खान (शहंशाह जादूगर) का महमूदाबाद में प्रथम आगमन हुआ। 

इस दौरान उन्होंने माँ संकटा देवी धाम पहुँचकर पूजा-अर्चना की और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।

भव्य स्वागत और सम्मान समारोह

Grand Welcome of Shashikant Shukla and M. V. Khan in Mahmoodabad, Worship Performed at Sankata Devi Dham
महमूदाबाद में शशिकांत शुक्ला व एम. वी. खान का भव्य स्वागत

महमूदाबाद रामकुण्ड चौराहे पर पत्रकार साथियों ने श्री शशिकांत शुक्ला जी एवं एम. वी. खान जी का भव्य स्वागत किया। उन्हें माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान माँ संकटा देवी धाम के अध्यक्ष श्री रमेश वाजपेयी 'विरल' जी एवं पुजारी पुरुषोत्तम मिश्र जी ने अंगवस्त्र एवं प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।

मंदिर परिसर की स्वच्छता और व्यवस्था की सराहना करते हुए संरक्षक श्री शशिकांत शुक्ला जी ने माँ संकटा देवी धाम कमेटी के कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुशील अवस्थी, लक्ष्मी गुप्ता, आनंद श्रीवास्तव, मुकेश रस्तोगी समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।

रेउसा में संगठन का भव्य स्वागत

महमूदाबाद के बाद संगठन के पदाधिकारी रेउसा पहुँचे, जहाँ भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य अनमोल कन्हैया, अरुण कुमार यादव, एडवोकेट शीबू खान, रंजीत सचान, धर्मेंद्र, फैय्याज अहमद ने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएँ सुनीं।

रेउसा के पत्रकारों ने संगठन के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर संरक्षक श्री शशिकांत शुक्ला जी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, "पत्रकारों की समस्याएँ हमारी समस्याएँ हैं। हमारा संगठन उनके हक और सुरक्षा के लिए संघर्षरत रहेगा।"

राष्ट्रीय सचिव एम. वी. खान (शहंशाह जादूगर) ने कहा कि पत्रकारों को एकजुट रहना चाहिए और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने संगठन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पत्रकारों का आभार और संगठन की प्रतिबद्धता

रेउसा के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश बाजपेई ने संगठन के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान रंजीत कुमार मौर्य, सुशील मौर्य, आशीष मिश्रा, मिश्रीलाल, महेंद्र कुमार मिश्र, मुनेन्द्र कुमार अवस्थी, प्रेम बाजपेई, रामेंद्र कुमार मिश्र, अमित रस्तोगी, कृष्ण कुमार अवस्थी, विपिन सिंह भदौरिया, हिफाजतुल्ला, आशीष रस्तोगी समेत कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

भारतीय श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन ने इस दौरे के माध्यम से पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प दोहराया। संगठन के इस प्रयास ने पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही उन्हें एकजुटता का संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ