Sikh Saints Honor Paramjit Singh Bagga: निजामाबाद, आजमगढ़ में गुरुमत समागम संपन्न, सिख महापुरुषों ने परमजीत सिंह बग्गा को किया सम्मानित
(ब्यूरो चीफ अभय कुमार सिंह )
प्रयागराज (आजमगढ़): ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब, निजामाबाद (आजमगढ़) में श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब एवं बाबा श्री चंद्र जी की तपस्थली पर वार्षिक गुरुमत समागम बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर देशभर से आए पंथक विद्वानों, सिख प्रचारकों, रागी जत्थों और संगतों ने गुरबाणी शब्द-कीर्तन व गुरु महिमा का गुणगान किया।
समागम में संत बाबा प्रीतम सिंह, जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह, जत्थेदार सतनाम सिंह सहित अनेक सेवक जत्थों ने सहभागिता की। इन महापुरुषों ने शब्द-कीर्तन, गुरबाणी विचार, कथा-प्रवचन के माध्यम से संगतों को निहाल किया और गुरु साहिबान की शिक्षाओं से जोड़ने का कार्य किया।
परमजीत सिंह बग्गा का सम्मान
इस पावन गुरुमत समागम में प्रयागराज की शख्सियत सरदार परमजीत सिंह बग्गा को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से समूचे प्रयागराज की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने इस मौके पर कहा कि जब हमारे शहर की किसी शख्सियत को दूसरे जिले में इतना बड़ा सम्मान मिलता है, तो यह हम सभी के लिए गौरव और खुशी की बात है।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, गुरुदीप सिंह सरना, कुलदीप सिंह बग्गा, परमिंदर सिंह बंटी, मनु चावला, बलजीत सिंह, लखविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह ग्रोवर, गुरबख्श सिंह, जसवीर सिंह, हरजीत सिंह कथुरिया, त्रिलोचन सिंह बग्गा, मनजीत सिंह खालसा, सतेंद्र सिंह, हरमनजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य सिख संगत ने बग्गा साहिब को बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में आयोजित यह समागम सिख धर्म के महान गुरुओं की शिक्षाओं को आत्मसात करने और समाज में सेवा, समर्पण व एकता का संदेश फैलाने का माध्यम बना।
इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं और सेवकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे समागमों को आयोजित करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ