Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

Various Programs Organized in the District Under 'Beti Bachao Beti Padhao' Scheme
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

(रिपोर्ट: सुनील त्रिपाठी)

प्रतापगढ़: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

जिलाधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार मानव विकास विद्यालय लोहगपुर चिलबिला में महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन नारी के नाम विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस विशेष कार्यक्रम में पुरुषों द्वारा महिलाओं का सम्मान किया गया और उन्हें समाज में उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी उपस्थित पुरुषों, महिलाओं, बालकों एवं बालिकाओं को दी गई। 

इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, संगीत प्रस्तुति और पम्पलेट वितरण के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया।

हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई

बालक एवं बालिकाओं को विभिन्न आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिसमें 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 108 (एम्बुलेंस सेवा), एवं 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया, ताकि वे जरूरत पड़ने पर इनका लाभ उठा सकें।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत सिंह (मोहित सिंह), प्रधानाध्यापक अल्का पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक कृष्ण मणि, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रबंधक नीरजा कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बिन्नी पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, वंदना यादव, रवींद्र कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश वर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल रहीं।

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बालिकाओं को किया गया जागरूक

Various Programs Organized in the District Under 'Beti Bachao Beti Padhao' Scheme

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बालिकाओं को किया गया जागरूक

इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, विकास खंड सण्डवा चंद्रिका में एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। 

इस सत्र में बालिकाओं को उनके अधिकारों और उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

टीम ने छात्राओं को बताया कि किसी भी तरह की समस्या या शोषण की स्थिति में वे 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) और अन्य सरकारी हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग कर सकती हैं। 

इस दौरान टीम ने बालिकाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

इस पूरे आयोजन का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाना, उन्हें शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन और महिला कल्याण विभाग की सराहना की गई।

इस प्रकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रतापगढ़ में आयोजित इन कार्यक्रमों ने महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ