![]() |
मरीजों को शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर की स्थापना |
मरीजों को शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर की स्थापना
(ब्यूरो सुनील त्रिपाठी)
प्रतापगढ़, बाबा बेलखरनाथ धाम – गर्मी के इस मौसम में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिंदी दैनिक अवध की दुनिया समाचार पत्र द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बाबा बेलखरनाथ धाम, प्रतापगढ़ में एक वाटर कूलर स्थापित किया गया।
इसका उद्घाटन बुधवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरिफ हुसैन एवं अवध की दुनिया समाचार पत्र के संपादक आदित्य मिश्र द्वारा किया गया। इस दौरान वाटर कूलर की चाबी अधीक्षक को सौंपी गई।
मरीजों को मिलेगी राहत
इस पहल से अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को अब शुद्ध एवं ठंडा पेयजल सुलभ होगा, जिससे उन्हें गर्मी में इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस पहल को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए अवध की दुनिया समाचार पत्र के प्रति आभार व्यक्त किया।
संपादक आदित्य मिश्र का वक्तव्य
इस अवसर पर अवध की दुनिया समाचार पत्र के संपादक आदित्य मिश्र ने कहा, "हमारा उद्देश्य सदैव जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देना रहा है। इस पहल से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को ठंडे और शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे वे राहत महसूस करेंगे।"
समाजसेवा में पत्रकारिता की भूमिका
पत्रकारिता का कार्य केवल सूचना का संप्रेषण नहीं, बल्कि समाजसेवा का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इस प्रकार के जनहितकारी कार्यों से न केवल सामाजिक दायित्व का निर्वहन होता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी संभव होता है।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस शुभ अवसर पर अवध की दुनिया समाचार पत्र के उप संपादक दीपक मिश्रा, अवध की दुनिया प्रभारी अभिषेक मिश्रा, अमर उजाला के पत्रकार अजीत तिवारी, लोकेश कुमार श्रीवास्तव, धीरज सिंह, हरिओम मिश्र, बीडीसी दिलीप मिश्रा (राजू) सहित अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ