बैसाखी पर्व पर सरदार पतविंदर सिंह ने दी हार्दिक शुभकामनाएं |
बैसाखी पर्व पर सरदार पतविंदर सिंह ने दी हार्दिक शुभकामनाएं - कहा, यह पर्व है आत्मशक्ति, बलिदान और एकता का प्रतीक
(ब्यूरो चीफ: अभय कुमार सिंह, )
प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी, अल्पसंख्यक मोर्चा, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बैसाखी पर्व के अवसर पर समस्त देशवासियों को लख-लख बधाइयाँ देते हुए इस पर्व को भारतीय संस्कृति और सभ्यता का गौरवपूर्ण प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि बैसाखी न केवल किसानों का पर्व है, बल्कि यह भारतीय इतिहास का वह ऐतिहासिक दिन है, जब दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना कर साहस, बलिदान और धर्म रक्षा की नींव रखी थी। बैसाखी के पावन अवसर पर आनंदपुर साहिब में एक विशाल सभा का आयोजन कर गुरु जी ने संगत से आह्वान किया-
जो मुझे अपनी अटूट भक्ति और पूर्ण समर्पण से सेवा देना चाहता है, वह अपना शीश अर्पित करे। उस घड़ी में पांच साहसी योद्धा आगे आए, जिन्हें बाद में पंच प्यारे कहा गया और जिन्होंने खालसा पंथ की आधारशिला रखी।
सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि बैसाखी हमें आत्मचिंतन और आत्मबल की प्रेरणा देती है। यह पर्व हमें सिखाता है कि न केवल शरीर से, बल्कि मन और आत्मा से भी हमें सशक्त बनना चाहिए। धर्म, सत्य और कर्तव्य के मार्ग पर अडिग रहना ही इस दिन का सच्चा संदेश है।
उन्होंने कहा कि यह दिन हमें स्मरण कराता है कि जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं, लेकिन उनका सामना धैर्य, बुद्धिमत्ता और दिव्य ज्ञान से ही संभव है। गुरुओं के उपदेश और शास्त्रों में निहित ज्ञान हमें पथप्रदर्शक बनते हैं।
अंत में उन्होंने प्रार्थना की कि यह बैसाखी समस्त देशवासियों के जीवन में शांति, ज्ञान, आत्मबोध एवं समृद्धि लेकर आए।
0 टिप्पणियाँ