Devotional Spirit in Deoghar: 14वां विराट श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न |
Devotional Spirit in Deoghar: 14वां विराट श्याम महोत्सव धूमधाम से संपन्न
(ब्यूरो रिपोर्ट: सुनील कुमार त्रिपाठी)
देवघर: शहर के जलसार रोड स्थित होटल मीरा पैलेस प्रांगण में भक्ति और उल्लास से सराबोर 14वां विराट श्याम महोत्सव भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में देशभर से आए श्रद्धालु भक्तगणों ने भाग लिया और भक्ति के सागर में डूबकर श्याम बाबा का गुणगान किया।
कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब प्रसिद्ध भजन गायिका सिमरन कौर और गायक विक्की शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। जैसे ही मंच से खाटू वाला श्याम तेरा क्या कहना और साँवरिया मेरे घर आयेंगे जैसे भजन गूंजे, उपस्थित भक्तगण भक्ति रस में झूम उठे। पूरा माहौल श्याम रंग में रंग गया।
भक्तों की श्रद्धा और उत्साह देखते ही बनता था। हर प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट और 'श्याम नाम' के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। कार्यक्रम के उपरांत भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इसके पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
आयोजक सुरेश केसरी ने कहा कि श्याम बाबा की असीम कृपा से पिछले 14 वर्षों से हम इस आयोजन को हर्षोल्लास के साथ करते आ रहे हैं। बाबा की प्रेरणा ही हमें इस सेवा कार्य के लिए उत्साहित करती है।
महोत्सव का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि श्रद्धा, सेवा और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है। इस आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि श्याम बाबा के प्रति आस्था और प्रेम का कोई अंत नहीं।
0 टिप्पणियाँ